scriptचूहे-बिल्ली के बीच हुआ भीषण युद्ध, हवा में उड़कर बिल्ली पर किया अटैक… देखें Video | Fierce war between cat and mouse | Patrika News
हॉट ऑन वेब

चूहे-बिल्ली के बीच हुआ भीषण युद्ध, हवा में उड़कर बिल्ली पर किया अटैक… देखें Video

ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ( IFS ) के ऑफिसर सुशांत नंदा ( Sushanta Nanda ) ने शेयर किया है। जिसमें चूहे ने बिल्ली को खूब दौड़ाया।

Apr 07, 2020 / 02:17 pm

Piyush Jayjan

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिन जानवरों के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने शेयर किया है।

कोरोनी की ऐसी दशहत कि लड़के ने हेयर ड्रायर से बुझाई केक की मोमबत्ती…देखें वायरल वीडियो

अक्सर आपने चूहे और बिल्ली के बीच जंग में हमेशा बिल्ली को ज्यादा हावी होते हुए देखे होगा। लेकिन जो वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है उसमें चूहे ने बिल्ली को खूब मजा ( Cat And Rat Fight ) चखाया। इस वीडियो ( Video ) को खूब पसंद किया जा रहा है।

https://twitter.com/susantananda3/status/1247380638576988161?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली सड़क पर चूहे पर हमला करती है। चूहे भागने की बजाय वहीं खड़ा रहता है और लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार दिखता है। जैसे ही बिल्ली उसे पकड़ने आती है तो आगे बढ़कर बिल्ली पर अटैक करता है।

मां-बाप ने बच्चे का नाम रखा ‘लॉकडाउन’, सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय

चूहे का यह रंग देखकर बिल्ली हालत खराब हो जाती है और बिल्ली को मैदान छोड़कर भागना पड़ता है। इसके बावजूद भी चूहा उसको नहीं छोड़ता और पीछे तेजी से दौड़ता है। सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा, ”जब बिल्ली को पता चले कि चूहे को कोरोनावायरस है। इस वीडियो के 3 हजार व्यूज मिल चुके हैं।

Hindi News / Hot On Web / चूहे-बिल्ली के बीच हुआ भीषण युद्ध, हवा में उड़कर बिल्ली पर किया अटैक… देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो