लगभग 53 एकड़ क्षेत्र में फैला यह मेला हर साल हिन्दू पंचांग के माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को शुरू होता है
•Feb 10, 2018 / 08:20 pm•
जमील खान
गुजरात में जूनागढ़ के निकट गिरनार की पहाड़ी की तलहटी में हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाला पांच दिवसीय विख्यात भवनाथ मेला शनिवार को भवनाथ महादेव मंंदिर पर ध्वजारोहण की परंपरा के साथ शुरू हो गया। जूनागढ़ से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित मेला स्थल पर भवनाथ महादेव मंदिर के महंत हरीगिरी जी महाराज ने महामंडलेश्वर भारतीबापू और अन्य साधु संतो के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्चजारोहण की विधि पूरी कर मेले की शुरूआत की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नीलेश जाजडिया और विधाय
Hindi News / Hot On Web / गुजरात का विख्यात भवनाथ मेला शुरू, महाशिवरात्रि तक रहेगी धूम