अमेरिका ( America ) में रहने वाले इवान ओसनॉस का 3 साल का बेटा है। वहीं जब इवान कहीं बाहर गए थे, तब उनके मासूम बेटे ने उनके पर्सनल आईपैड ( Ipad ) को कई बार खोलने की कोशिश की। लेकिन पासवर्ड न पता होने के कारण बच्चे ने हर बार गलत पासवर्ड डाला, जिससे आईपैड 48 साल के लिए लॉक हो गया है। इवान पेशे से पत्रकार हैं। इवान ने इस मामले में मदद मांगने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और यहां लोगों से मदद मांगी। उन्होंने आईपैड की फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘ये दिखने में आपको फर्जी लग सकता है, लेकिन ये हमारा आईपैड है। इसे हमारे 3 साल के बेटे ने कई बार अनलॉक करने की कोशिश की है। कोई आइडिया है?’
इसके बाद ट्विटर ( Twitter ) पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि उसने अपने दोस्त जो कि एप्पल ( Apple ) में काम करता है से बात की। उसने बताया कि इसमें हम कुछ नहीं सकते। शायद अब वो इसका इस्तेमाल कभी नहीं कर पाए। वहीं लोगों ने इस पर मजाक भी किया। एक यूजर ने मजाकिया रूप में लिखा गलत पासवर्ड एक दो बार और डालकर देखिए, क्या पता टाइमर फेल हो जाए और आइपैड अनलॉक हो जाए।