दरअसल सोफी ऑस्टिन ( Sophie Austin ) और बेन जैक्सन ( Ben Jackson ) की शादी की तारीख 28 मार्च 2020 को होनी तय हुई थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से शहर के तमाम चर्च और बैंक्वेट हॉल बंद होने हो गए। जिस वजह से शुरूआत में तो सोफी और बेन काफी परेशान हुए लेकिन आखिर में इसका उपाय ढूंढ लिया गया।
लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे पिता के खिलाफ बेटे ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
सोफी ऑस्टिन और बेन जैक्सन की शादी तय समय पर कराने के लिए पादरी ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सारी रस्में पूरी करने का विचार सुझाया। पादरी के इस विचार से प्रभावित होकर इस न्यू कपल ने पहले से निर्धारित तारीख को ही घर पर शादी करने का फैसला किया।
इसके लिए उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस एप की मदद ली, जिससे दोस्त व रिश्तेदार उनकी शादी में शामिल हुए। 300 मेहमानों के सामने प्रेमी युगल ने विवाह बंधन में बंधकर साथ रहने के का प्रॉमिस किया। सभी मेहमानों ने उनके सुखी जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
मैगी के साथ खाई मक्के की रोटी तो लोगों ने कहा भगवान इस पापी के पेट पर चला दीजिए बाण
सोफी ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, यह बिल्कुल अद्भुत था। हमने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर वीडियो चैट ( Video Chat ) के जरिए शादी को संभव बनाया। ये बात अलग है कि सब लोग फिजिकली हमारे पास नहीं थे, लेकिन फिर भी सभी ने हमारी शादी को काफी खास बना दिया।
सोफी ऑस्टिन और बेन जैक्सन शादी में ऑनलाइन शामिल होने वाले लोगों ने सूट पहना हुआ था। वहीं उनके एक दोस्त ने ऊपर से तो सूट पहना था लेकिन नीचे फुटबॉल शॉर्ट्स पहने हुए थे। उन्होंने आगे कहा, सभी मेहमानों के शादी में ऑनलाइन शामिल होने को लेकर काफी खुश हूं।