क्या है वो बात
राजनाथ सिंह आज देश के भले ही एक बड़े कद के नेता है, लेकिन ये कम लोग ही जानते हैं कि कभी उन्हें एक चपरासी से भी कम पेंशन मिलती थी। राजनाथ सिंह कभी टीचर ( teacher ) हुआ करते थे। मिर्जापुर के कन्हैयालाल बसंतलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वो छात्रों को भौतिक विज्ञान पढ़ाते थे। पद से रिटायर होने के बाद उन्हें सिर्फ 1,350 रुपए पेंशन के तौर पर मिलते थे। उन्होंने साल 2000 में वहां से रिटायरमेंट लिया था। प्रोफेसर आरके. सिंह के मुताबिक, रिटायरमेंट के बाद राजनाथ सिंह की पेंशन के कुल 9,500 रुपए बने, लेकिन उन्होंने ये पैसे लेने से साफ इनकार कर दिया था। इस दौरान वो यूपी के मुख्यमंत्री थे।
शुरु से ही राजनीति में उतरे
आरके सिंह के मुताबिक, अपनी स्टूडेंट लाइफ से ही राजनाथ सिंह राजनीति में उतर गए थे। आज की तारीख में वो देश के रक्षा मंत्री हैं। उनके पास हर सुख सुविधा हैं। वो मोदी मंत्रिमंडल के अहम चेहरों में से एक हैं। साल 2014 में जब पहली बार नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्हें गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था। लेकिन मोदी सरकार ( Modi government ) के दूसरे कार्यकाल में उनको रक्षा मंत्री बनाया गया है।