ओसियां सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्या मदेरणा फिलहाल चुनावी रण में आगे चल रही हैं। सोशल मीडिया पर सक्रीय दिव्या मदेरणा का कहना है कि, “मंजिल पर पहूचंकर लिखूंगी मैं इन रास्तों की मुश्किलों का ज़िक्र ! अभी तो बस आगे बढ़ने से ही फुरसत नहीं!” बता दें कि, ‘भंवरी देवी’ कांड में महिपाल को जेल होने के बाद, उनकी पत्नी लीला मदेरणा ने विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गईं। लीला के चुनाव हारने के बाद उनकी बेटी दिव्या मदेरणा जिला परिषद की सदस्य बनीं और तब से वे राजनीती में सक्रीय हैं। फिलहाल कांग्रेस को दिव्या मदेरणा ने काफी उम्मीद है। तभी तो दिव्या का नाम कांग्रेस की पहली सूची में घोषित किया गया। दिलचस्प बात यह है कि, अभी तक आए रुझानों के अनुसार दिव्या मदेरणा लगभग 25 हज़ार से आगे चल रही हैं ऐसे में मन जा सकता है कि यह सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी।