scriptपरिवार पर लगे कलंक को मिटाने के लिए चुनावी समर में उतरी थी ये दबंग युवती, लहराया जीत का परचम! | divya maderna congress candidate from Osian Jodhpur | Patrika News
हॉट ऑन वेब

परिवार पर लगे कलंक को मिटाने के लिए चुनावी समर में उतरी थी ये दबंग युवती, लहराया जीत का परचम!

मदेरणा परिवार की राजनीती में नई पारी की शुरुआत करने वाली दिव्या मदेरणा अपने दबंग अंदाज़ के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं।

Dec 11, 2018 / 03:47 pm

Priya Singh

divya maderna congress candidate from Osian Jodhpur

परिवार पर लगे कलंक को मिटाने के लिए चुनावी समर में उतरी थी ये दबंग युवती, लहराया जीत का परचम!

नई दिल्ली। ‘भंवरी देवी’ कांड में जेल में बंद महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा अब जोधपुर के ओसियां से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। भंवरी देवी कांड के कलंक के बाद दिव्या को टिकट देकर कांग्रेस ने मदेरणा परिवार पर फिर से विश्वास कर उन्हें मौका दिया है। मदेरणा परिवार की राजनीती में नई पारी की शुरुआत करने वाली दिव्या मदेरणा अपने दबंग अंदाज़ के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। अभी पिछले साल जोधपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में दिव्या पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ से बहस करती नज़र आई थीं। कथित तौर पर दिव्या ने पूर्व सांसद को यह कहा था कि, “बड़ी मूंछों के ताव देकर राजनीति करने वाले कभी मेरे दादा के जूते सरकाया करते थे।” कद्दावर जाट नेता परसराम मदेरणा के रसूख की बात करें तो, कैसा भी काम हो उनकी चुटकी बजाते ही हो जाया करता था।

Osian Jodhpur

ओसियां सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्या मदेरणा फिलहाल चुनावी रण में आगे चल रही हैं। सोशल मीडिया पर सक्रीय दिव्या मदेरणा का कहना है कि, “मंजिल पर पहूचंकर लिखूंगी मैं इन रास्तों की मुश्किलों का ज़िक्र ! अभी तो बस आगे बढ़ने से ही फुरसत नहीं!” बता दें कि, ‘भंवरी देवी’ कांड में महिपाल को जेल होने के बाद, उनकी पत्नी लीला मदेरणा ने विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गईं। लीला के चुनाव हारने के बाद उनकी बेटी दिव्या मदेरणा जिला परिषद की सदस्य बनीं और तब से वे राजनीती में सक्रीय हैं। फिलहाल कांग्रेस को दिव्या मदेरणा ने काफी उम्मीद है। तभी तो दिव्या का नाम कांग्रेस की पहली सूची में घोषित किया गया। दिलचस्प बात यह है कि, अभी तक आए रुझानों के अनुसार दिव्या मदेरणा लगभग 25 हज़ार से आगे चल रही हैं ऐसे में मन जा सकता है कि यह सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी।

Hindi News / Hot On Web / परिवार पर लगे कलंक को मिटाने के लिए चुनावी समर में उतरी थी ये दबंग युवती, लहराया जीत का परचम!

ट्रेंडिंग वीडियो