दरअसल, आईपीएल ( IPL ) के मैच खेले जा रहे हैं और सभी फैंस अपनी-अपनी टीमों के जीतने की दुआ कर रहे हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) क्रिकेट के मैदान पर हमेशा ही कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे उनके फैंस उनते औक करीब आ जाते हैं। वहीं ट्विटर पर लोग अब उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम चला रहे हैं वो भी #DhoniForPM पर। लोग इस हैशटैग के साथ अपनी बात रख रहे हैं। अब जरा ये भी जान लीजिए कि आखिर ये सब क्यों हो रहा है। दरअसल, रविवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई भले ही 1 रन से मैच हार गई, लेकिन धोनी ने जिस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उसे देखकर हर कोई देखता रह गया।
माही ने 48 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। साथ ही धोनी ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 5 चौके भी जड़े। इसके बाद से ट्विटर पर लोग पीएम वाली बात कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘अबकी बार धोनी सरकार।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा मैं तो अपना वोट धोनी को ही दूंगा। ट्विटर ( Twitter ) पर लोगों ने इस तरह की नजाने कितनी बातें कहीं।