आपको बता दें कि ये मामला चेन्नई के शेरेटन ग्रैंड होटल (
hotel ) का है जहां पर बीते दिनों पार्टी चल रही थी जिसमें तेज आवाज ( Loud Music ) में म्यूजिक चलाया गया था। ये म्यूजिक इतना ज्यादा तेज था कि आम आदमी तो शायद इसे झेल भी ले लेकिन जीव जंतुओं को ये संगीत बर्दाश्त नहीं होता। आपको बता दें कि तेज म्यूजिक ( Music ) की वजह से कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अब प्रशासन की नींद भी उड़ चुकी है।
घर में गंदगी में पड़ी मिली 3 साल की बच्ची, नशेड़ी पिता पिलाता था दूध में मिलाकर शराब दरअसल इस होटल से कुछ ही दूरी पर एक
चिड़ियाघर ( Zoo ) मौजूद है जिसमें कई तरह के जानवरों के साथ विलुप्त होने की कगार पर आ चुके एक ख़ास प्रजाति के
मगरमच्छ को भी रखा गया था। जब इस होटल में तेज संगीत बजाया गया तो यह (
crocodial ) इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गयी। इस मगरमच्छ को तेज संगीत की वजह से सदमा लगा और उसने दम तोड़ दिया। अब इस घटना से आप खुद ही समझ सकते हैं कि तेज संगीत किस हद तक घातक हो सकता है।