scriptइतना तेज़ म्यूजिक बजाया कि सदमें में आकर मगरमच्छ की मौत, बेहद चौंकाने वाला है मामला | crocodial died after hearing loud music | Patrika News
हॉट ऑन वेब

इतना तेज़ म्यूजिक बजाया कि सदमें में आकर मगरमच्छ की मौत, बेहद चौंकाने वाला है मामला

होटल में बजाया गया तेज म्यूजिक
सदमे से चली गयी मगरमच्छ की जान

Apr 06, 2019 / 06:11 pm

Vineet Singh

crocodial death

इतना तेज़ म्यूजिक बजाया कि सदमें में आकर मगरमच्छ की मौत, बेहद चौंकाने वाला है मामला

नई दिल्ली: आजकल लोग लोग फंक्शन ( Function ) और पार्टीज़ में तेज आवाज में संगीत बजाते हैं। कई बार तो ये संगीत इतना तेज होता है कि लोगों को कान से सम्बंधित बीमारियां ( disease ) हो जाती हैं। लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि ये तेज संगीत ना सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि अन्य जीवों के लिए भी बेहद ही हानिकारक ( Harmful ) होता है और इसकी वजह से उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है। चेन्नई ( Chennai ) से अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
आपको बता दें कि ये मामला चेन्नई के शेरेटन ग्रैंड होटल ( hotel ) का है जहां पर बीते दिनों पार्टी चल रही थी जिसमें तेज आवाज ( Loud Music ) में म्यूजिक चलाया गया था। ये म्यूजिक इतना ज्यादा तेज था कि आम आदमी तो शायद इसे झेल भी ले लेकिन जीव जंतुओं को ये संगीत बर्दाश्त नहीं होता। आपको बता दें कि तेज म्यूजिक ( Music ) की वजह से कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अब प्रशासन की नींद भी उड़ चुकी है।
घर में गंदगी में पड़ी मिली 3 साल की बच्ची, नशेड़ी पिता पिलाता था दूध में मिलाकर शराब

दरअसल इस होटल से कुछ ही दूरी पर एक चिड़ियाघर ( Zoo ) मौजूद है जिसमें कई तरह के जानवरों के साथ विलुप्त होने की कगार पर आ चुके एक ख़ास प्रजाति के मगरमच्छ को भी रखा गया था। जब इस होटल में तेज संगीत बजाया गया तो यह ( crocodial ) इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गयी। इस मगरमच्छ को तेज संगीत की वजह से सदमा लगा और उसने दम तोड़ दिया। अब इस घटना से आप खुद ही समझ सकते हैं कि तेज संगीत किस हद तक घातक हो सकता है।

Hindi News / Hot On Web / इतना तेज़ म्यूजिक बजाया कि सदमें में आकर मगरमच्छ की मौत, बेहद चौंकाने वाला है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो