scriptदिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था कपल, कंट्रोल रूम से वीडियो लीक होते ही मची सनसनी | couple try to intimate in Delhi Metro, video leaked from control room | Patrika News
हॉट ऑन वेब

दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था कपल, कंट्रोल रूम से वीडियो लीक होते ही मची सनसनी

Couple in Metro : दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लाइव फीड के दौरान मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया था वीडियो
वीडियो बनाने वाले शख्स की हुई पहचान, डीएमआरसी ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Jul 30, 2019 / 02:27 pm

Soma Roy

metro.jpeg

https://www.patrika.com/lucknow-news/these-facilities-will-be-available-in-the-festival-ticket-will-be-con

नई दिल्ली। देश की धड़कन कहलाने वाली दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) आजकल चर्चाओं में है। दरअसल मेट्रो में अश्लील हरकत करते हुए एक कपल का वीडियो वायरल हो गया है। इसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि ये वीडियो दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लीक हुआ था।
बताया जाता है कि किसी ने दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लाइव फीड के जरिए घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था। इसके बाद उसने वीडियो को अश्लील वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो 18 जुलाई की दोपहर 2:22 बजे रिकॉर्ड किया था।
रात के अंधेरे में ब्वॉयफ्रेंड को हथकड़ी से बांधकर पीटती थी महिला, सच्चाई जान कांप उठेगी रूह

डीएमआरसी ने घटना की पुष्टि करते हुए आजादपुर पुलिस थाने में अज्ञात जोड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही घटना के संबंध में उपलब्ध जानकारी और वीडियो फुटेज पुलिस से सांझा किए है। डीएमआरसी के कार्यकारी कारपोरेट निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि इस बारे में पता लगने के बाद वीडियो बनाने वाले की पहचान कर ली गई है और डीएमआरसी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Hot On Web / दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था कपल, कंट्रोल रूम से वीडियो लीक होते ही मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो