सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के हाथ में 500 रुपए हैं और नोट से नाक और मुंह पोंछ रहा है। इसके बाद युवक कहता है, ‘कोरोना जैसी बीमारी का कोई इलाज नहीं है, क्योंकि ये बीमारी नहीं अल्लाह का अजाब है, आप के लिए’।
Coronavirus: पथराव से नहीं टूटा हौसला, अगले दिन ड्यूटी पर लौटीं बहादुर डॉक्टर, लोग कर रहे सलाम
इस वीडियो के वायरल होने के बाद युवक सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया। यूजर्स खरी-खोटी सुनाने लगे और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद नासिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह अभी पुलिस कस्टडी में है।
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस ( coronavirus s in Maharashtra )
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak ) के सबसे अधिक केस मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 400 से पार हो चुकी है। जबकि, इस वायरस की वजह से 20 लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस प्रशासन बार-बार लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील कर रहा है।