42 से ज्यादा लोग पकड़े गए
स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वालों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की है। अभी तक 42 लोग ऐसे पकड़े जा चुके हैं, जो घर पर मुंबई और कन्याकुमारी का कहकर थाईलैंड घूम आए। अब खुलासा होने पर घर में झगड़ा हो गया। बता दें कि विदेश से लौटने वालों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अभी तक 827 लोगों को चिह्नित किया गया है। इसमें कुछ तो 14 फरवरी के बाद और कुछ होली की छुट्टियों में विदेश घूमने गए थे।
Coronavirus के चलते ‘अप्रैल फूल’ वाले मैसेज व प्रैंक पर लगा बैन, हो सकती है 6 महीने की जेल
ऐसे कई मामले आए सामने
इन लोगों में से कई ऐसे है, जिन्होंने घर पर बिजनेस टूर बताया था। जब इसकी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई तो उसमें थाईलैंड में बैंकॉक, पटाया और मकाऊ पहुंच गए। इसी तरह बिरहाना रोड़ और जनरलगंज के तीन व्यापारी घर पर मथुरा-वृंदावन जाने को बोलकर निकले थे। लेकिन, वहां ना पहुंचकर फुकेट हो आए। जब इसका खुलासा हुआ तो घर में क्लेश हो गया। सिविल लाइंस में रहने वाले दंपति के बीच भी झगड़ा हो गया जब पता चला कि साहब ने 14 फरवरी की शाम बैंकॉक में गुजारी, जबकि घर पर कोच्चि में बिजनेस टूर का बताकर गए थे। किराना बाजार से जुड़े दो व्यापारियों के घर पर तो तलाक की नौबत आ गई। ये साहब भी तीन साल में थाईलैंड के अलावा कजाखिस्तान घूम आए थे। घरवालों ने जब पासपोर्ट चेक किया तो सारी यात्राएं सामने आ गईं।