scriptCoronavirus: लॉकडाउन के चलते घरों में बंद ‘शादीशुदा जोड़े’, 9 महीने बाद खोलेंगे ‘बच्चों’ का पिटारा ! | coronavirus baby boom more birth predict in next year due to lockdown | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Coronavirus: लॉकडाउन के चलते घरों में बंद ‘शादीशुदा जोड़े’, 9 महीने बाद खोलेंगे ‘बच्चों’ का पिटारा !

महामारी कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को रोकने के लिए देशों में लॉकडाउन ( Lockdown ) किया हुआ है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले। अब ये लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) कोरोना को रोकने में कितना सफल होता है, ये तो वक्त बताएगा। लेकिन, इस वक्त एक अलग ही अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में बेबी बूम ( Baby Boom ) देखने को मिल सकता है। यानीं की पैदा होने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Mar 31, 2020 / 05:18 pm

Naveen

baby boom due to lockdown

महामारी कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को रोकने के लिए देशों में लॉकडाउन ( Lockdown ) किया हुआ है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले। अब ये लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) कोरोना को रोकने में कितना सफल होता है, ये तो वक्त बताएगा। लेकिन, इस वक्त एक अलग ही अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में बेबी बूम ( Baby Boom ) देखने को मिल सकता है। यानीं की पैदा होने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

पत्नी को धार्मिक यात्रा का बताकर घूमने गए थे विदेश, कोरोना जांच के लिए घर पहुंची मेडिकल टीम तो हुआ खुलासा

 

rts35ype_033020044923.jpg

घरों में बंद है शादीशुदा जोड़े ( Married Couple )
लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते शादीशुदा जोड़े घरों में कैद हैं और फुरसत में है। हार्ले थेरेपी के क्लीनिकल निदेशक डॉ. शेरी जैकबसन ने अपनी रिसर्च में कहा है, अगले साल की शुरुआत में बेबी बूम ( Baby Boom Due to Lockdown ) आएगा। डॉ. शेरी ने कहा कि ये अध्ययन सिर्फ ब्रिटेन का हुआ है। लेकिन, यह उन देशों पर भी लागू होता है जो अभी लॉकडाउन है।

Coronavirus Lockdown effect : अपराधों में लगी लगाम तो बढ़ गए पति- पत्नी के झगड़े

https://twitter.com/thetimes/status/1244566452482514945?ref_src=twsrc%5Etfw

रिसर्च में बताया गया कि घर में रहने की वजह से लोग बोर होंगे। ऐसे में तनाव दूर करने के लिए शारीरिक संबंधों को प्राथमिकता देंगे। इसी तरह जोड़े अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाएंगे। इसी वजह से साल के अंत तक बेबी बूम की संभावना है। डॉ. शेरी ने बताया है कि लॉकडाउन के चलते गर्भनिरोधक व कंडोम बनाने वाली कंपनियां बंद हैं। इस वजह से बाजार में स्टॉक खत्म हो चुका है। ऐसे में पूरी उम्मीद रहती है कि बेबी बूम होगा।

untitled-1.jpg

भारत में भी हो सकता बेबी बूम ( Baby Boom in India )
बता दें कि कोरोना के चलते भारत में भी लॉकडाउन ( Lock Down in India ) किया हुआ है। 14 अप्रैल तक लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए बोल रखा है। ऐसे में अनुमान है कि भारत में भी बेबी बूम देखने को मिल सकता है।

gettyimages-1215134908-170667a_033020044923.jpg

Hindi News / Hot On Web / Coronavirus: लॉकडाउन के चलते घरों में बंद ‘शादीशुदा जोड़े’, 9 महीने बाद खोलेंगे ‘बच्चों’ का पिटारा !

ट्रेंडिंग वीडियो