तमिलनाडु ( Tamilnadu ) की राजधानी चेन्नई ( Chennai ) के रहने वाले एक आर्टिस्ट ने कोरोना के प्रति लोग को जागरूक करने के लिए एक ऑटो रिक्शा को कोरोना वायरस की थीम पर सजा दिया है। शहर की सड़कों पर इस नए ऑटो को देखकर हर कोई हैरान है।
इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में ऐसे ही पहल की जा चुकी है। कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद में एक शख्स ने ‘कोरोना कार’ ( Corona Car ) डिजाइन की थी। उन्होंने महामारी को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के इरादे से कार को कोरोना की तरह डिजाइन किया था।
देश के कई शहरों की पुलिस अपने-अपने ढंग से लोगों को सचेत करने में लगी है। चेन्नई में ही एक स्थानीय आर्टिस्ट की मदद से पुलिस( Police ) ने कोरोना हेलमट बनवाया था। पुलिसकर्मी इसका इस्तेमाल लोगों को कोरोना के खतरों से आगाह करने के लिए कर रहे है।