दूध पिलाने के तरीका देख सभी चकित
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है। इस एक आदमी एक छोटे से बच्चे को गोद में लेकर बोतल से दूध पिता रहा है। बच्चे को दूध पिलाने के तरीके को देखकर सभी चकित है। वीडियो में आप देख सकते है कि पिता ने एक टेबलेट को मुखौटे की तरह चेहरे पर लगा रहा है। टेबलेट पर बच्चे की मां की तस्वीर लगी है जिसे देखकर मासूम को लग रहा है कि वह अपनी मां के साथ दूध पी रहा है। मानो उसकी मम्मा ही उसे दूध पिला रही हो।
यह भी पढ़े :— टैटू की ऐसी दीवानी, शरीर के अंगों से छेड़छाड़, ऑपरेशन कर नाभि को हटवाया, और फिर जीभ को…
ब्राजील से भी आई थी ऐसी फोटो
पिता द्वारा बच्चे को दूध पिलाने के तरीके की सभी तारीफ कर रहे है। लोगों का कहना है कि मां की गैरमौजूदगी में बच्चे को शांति से दूध पिलाने का यह जुगाड़ सही में कमाल है। आपको बता दें कि बच्चे को दूध पिलाने के लिए किसी पिता ने ऐसा पहली बार नहीं किया। इससे पहले ब्राजील में एक बंदे ने अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए मासूम की मां की तस्वीर सिर पर लगाई। इस दौरान उन्होंने एक ब्रा पहनी और फिर उसे फीड किया।