पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
महज 3 मिनट और 16 सेकंड में करतब दिखाते हुए 3 रुबिक क्यूब को हल करने वाला युवक चीन का रहने वाला 22 वर्षीय ली झिहाओ है। जोकि वाकई काबिल-ए-तारीफ है। वैसे तो ली पहले भी क्यूब को हल करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड से 13 सेकंड कम समय लिया। क्यूब को हल करते हुए वह तीनों क्यूब को अपने हाथों पर घुमाते हुए करतब भी दिखा रहे थे।
इस नदी से भर-भरकर निकलता है सोना, इकट्ठा करने के लिए कम पड़ जाती है जगह
[typography_font:14pt;” >इनके नाम था रिकॉर्ड
ली से पहले यह रिकॉर्ड कोलंबिया के एंजेल अल्वाराडो ने बनाया था। उन्होंने 2021 में 4 मिनट और 52 सेकंड में रुबिक क्यूब हल किया था, फिर मई 2022 में उन्होंने 4 मिनट और 31 सेकंड में दोबारा यह रिकॉर्ड बनाया था। वहीं अब ये महारत ली झिहाओ को हासिल हुई है। वह करतब दिखाते हुए ही क्यूब हल नहीं करते हैं, बल्कि इसे उल्टा और पानी के अंदर भी हल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – इस देश में चोरी तो दूर सड़क पर चिल्ला भी नहीं सकते आप, नियम तोड़ने पर हो जाती है जेल