scriptयहां 160 फीट ऊंचे खंभे पर नींद लेते हैं मजदूर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल | china workers sleeping at high pillar, video goes viral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

यहां 160 फीट ऊंचे खंभे पर नींद लेते हैं मजदूर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल

मजदूर सोते हैं यहां, जहां है जान का खतरा
वीडियो हो गया वायरल
एक मजदूर ने बताई पूरी बात

Apr 13, 2019 / 01:31 pm

Navyavesh Navrahi

china workers

यहां 160 फीट ऊंचे खंभे पर नींद लेते हैं मजदूर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: इंसान दिन में मेहनत से काम करता है और रात को सो कर अपनी थकान दूर करता है। लेकिन अगर काम 10 से 12 घंटे या फिर उससे भी ज्यादा समय तक किया जाए तो थकान बढ़ जाती है। ऐसे में कई बार काम के दौरान भी नींद आ जाती है। चीन से ऐसा ही हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है। जहां 160 फीट की ऊंचाई पर कुछ मजदूर ( workers ) सोते हुए नजर आ रहे हैं।

ये लड़की हजारों फुट ऊंची बिल्डिंगों पर खिंचवाती है फोटो, वजह हैरान करने वाली

https://twitter.com/YouTube?ref_src=twsrc%5Etfw

चीन ( China ) में कुछ मजदूर एक बिजली का खंभा तैयार कर रहे हैं। ये सभी मजदूर सेफ्टी बेल्ट से बंधे हुए हैं और ऊंचाई पर काम कर रहे हैं। लेकिन दिन में लंच करने के बाद ये खंभे के ऊपर सोते हुए नजर आ रहे हैं। अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी मजदूर सेफ्टी बेल्ट से बंधे हुए हैं। खंभे के लोहे पर सिर रखकर इनमें से कुछ मजदूर सो रहे हैं। देखने से लगता है कि इन्हें सेफ्टी बेल्ट के चलते कोई चिंता नहीं है, इसीलिए ये सब यहां बड़े मजे से सो रहे हैं।

OMG! ये दिहाड़ी मजदूर बोलता है फर्राटेदार अंग्रेजी, इनके बारे में जानकर हर कोई रह जाता है हैरान

ये वीडियो ( video ) चीन के हुनान प्रांत का बताया जा रहा है, जो कि अब सोशल मीडिया ( social media ) पर खूब वायरल ( viral ) हो रहा है। एक मजदूर के मुताबिक, टावर की इतनी ऊंचाई पर चढ़ना अपने आप में काफी मेहनत का काम है, जिसके चलते मजदूर नीचे काफी कम उतरते हैं। वहीं ऊपर ही आराम करने का एक मात्र रास्ता बचता है। हालांकि, शुरुआत में ये बेहद खतरनाक था, लेकिन फिर आदत हो जाती है।

Hindi News / Hot On Web / यहां 160 फीट ऊंचे खंभे पर नींद लेते हैं मजदूर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो