scriptचीन में इस तरह शुरू हुआ बर्बादी का प्रयोग, गुफाओं से पकड़ कर इकठ्ठा किए गए चमगादड़ | China's conspiracy is behind spreading Corona | Patrika News
हॉट ऑन वेब

चीन में इस तरह शुरू हुआ बर्बादी का प्रयोग, गुफाओं से पकड़ कर इकठ्ठा किए गए चमगादड़

एक ओर दुनिया के कई देशों का मानना है कि कोरोना ( Corona ) को फैलाने के पीछे चीन की साजिश है वहीं चीन ( China ) का कहना है कि ये वायरस मीट मार्केट से इंसानों में फैला है।

May 04, 2020 / 10:01 am

Piyush Jayjan

Wuhan Virology Lab

Wuhan Virology Lab

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना ( coronavirus ) से संक्रमित लोगों की संख्या 34 लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं मौत का आंकड़ा 2 लाख 44 हजार के पार जा चुका है। इस वायरस ने लोगों को बुरी तरह डराया हुआ है। इसलिए आधे से ज्यादा देशों के लोग अपने घरों में ही कैद हैं।

चीन के वुहान ( Wuhan ) से शुरू हुए इस वायरस को लेकर कई तरह की बातें सुनने को मिल रही है। इस वायरस को लेकर ये बात कही जा रही है कि इसे वुहान की लैब में बनाया गया था। जबकि चीन का कहना है कि ये वायरस मीट मार्केट से इंसानों में फैला है।

लॉकडाउन की वजह से ससुराल में फंसा था शख्स, चोर लूट ले गए घर से लाखों का सामान

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उनके पास सबूत है कि ये वायरस चीन की लैब में बनाया गया है। अब वुहान वायरस लैब के ऑफिशियल साइट से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसमें साइंटिस्ट्स अपने प्रयोग के लिए चमगादड़ इकठ्ठा करते नजर आ रहे हैं।

हालांकि अब इन तस्वीरों को वुहान की वायरोलॉजी लैब ( Virology Lab ) के ऑफिशियल साइट से हटा दिया। इन तस्वीरों को देखकर लोगों का शक और पुख्ता हो गया है कि कोरोना चीन की नापाक हरकतों की वजह से फैला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने लंबी प्लानिंग के बाद इस वायरस को बनाया था।

अचानक से गायब हुईं चीन की ‘बैट वूमेन’, कोरोना से जुड़े कई रहस्यों से उठा सकती थी पर्दा

एक तस्वीर में कई साइंटिस्ट गुफा से भी चमगादड़ ढूंढते नजर आए। वुहान के इस लैब में एक अनुमान के हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां पर 15 सौ से अधिक वायरस ( Virus ) बनाए गए हैं। कुछ दिनों पहले इस लैब से एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें देखा गया था कि वायरस से भरा एक लॉकर टूटा हुआ था।

इन तस्वीरों के आधार पर कई लोगों दावा कर रहे हैं कि कोरोना को चीन ने ही किया है और फिर षड्यंत्र के तहत इसे पूरी दुनिया में फैला दिया। अमेरिका के एक न्यूजपेपर ने खुलासा करते हुए कभी खुलासा किया कि इस प्रयोग के लिए चीन को पैसा भी अमेरिका ने ही दिया था। हालांकि इस खबर की कोई भी ऑफिशियली पुष्टि नहीं हो सकी।

Hindi News / Hot On Web / चीन में इस तरह शुरू हुआ बर्बादी का प्रयोग, गुफाओं से पकड़ कर इकठ्ठा किए गए चमगादड़

ट्रेंडिंग वीडियो