अमेरिका में जब होमोसेक्शुअलिटी को क्राइम माना जाता था, तब पाब्लो ऐसे शख्स थे, जिन्होंने खुल कर अपने गे होने की बात स्वीकार की थी। पाब्लो और उनके गे पार्टनर सीन सस्सेर एड्स से ग्रस्त थे। पाब्लो ने MTV के पॉपुलर शो The Real World: San Francisco पर अपनी बीमारी और गे होने पर खुलकर बातें की थी। उनकी मौत 11 नवंबर 1994 को हुई थी। इस दिन उनके रियलिटी शो का आखिरी एपिसोड भी ऑन एयर हुआ था। इसके कुछ समय बाद इनके पार्टनर की भी मौत हो गई थी।
जिया सारंगी
इस अमेरिकन मॉडल ने दुनिया के टॉप ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की थी। मात्र 26 साल की उम्र में इस मॉडल को एड्स हो गया। एक समय में ये मॉडलिंग जगत के शिखर तक पहुंच गई थीं। लेकिन फिर इन्हें ड्रग्स की लत लग गई, जिसकी वजह से इनके करियर का ग्राफ गिरने लगा। न्यूमोनिया की वजह से इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने इनकी बॉडी में HIV वायरस पाया। इसके कुछ समय बाद इनकी मौत हो गई।
निशा नूर
80 के दशक में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस निशा नूर के साथ रजनीकांत और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स भी उनके साथ काम करना चाहते थे। उस समय निशा नूर ने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन कहा जाता है कि उन्हें एक प्रोड्यूसर ने प्रॉस्टिट्यूशन में धकेल दिया था, जिसके बाद बदनामी के कारण उन्होंने हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इसके कई साल बाद सड़क पर बुरे हाल में मिली थी निशा। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि उन्हें एड्स था। एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक, जब निशा को नागोर की दरगाह के पास पड़ा पाया गया तो उनके शरीर पर कीड़े और चींटियां रेंग रही थीं। 2007 में निशा जिंदगी की जंग हार गईं।
आर्थर ऐशे
अमेरिका के महान टेनिस प्लेयर आर्थर पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने यूएस डेविस कप में टीम का नेतृत्व किया और यूसएस विंबलडन भी जीता। एड्स के बारे में पता चलने के बाद आर्थर ने लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए। 1993 में बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई।