scriptदुनिया के ये मशहूर लोग जो हुए AIDS के शिकार, हुआ था ऐसा हाल | celebrities who died of aids | Patrika News
हॉट ऑन वेब

दुनिया के ये मशहूर लोग जो हुए AIDS के शिकार, हुआ था ऐसा हाल

एड्स को लेकर न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्‍व में कई संगठन इस पर लोगों को जागरुक करने का काम कर रहें हैं।

Jul 25, 2018 / 03:50 pm

Priya Singh

celebrities who died of aids

दुनिया के ये मशहूर लोग जो हुए AIDS के शिकार, हुआ था ऐसा हाल

नई दिल्ली। 9 जुलाई 1986 को मुंबई के एक हॉस्पिटल में एड्स के पहले मरीज के मौत हुई थी। एड्स को लेकर न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्‍व में कई संगठन इस पर लोगों को जागरुक करने का काम कर रहें हैं। एड्स जैसी खतरनाक बीमारी का कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। 1 दिसंबर को एड्स डे मनाया जाता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ मशहूर लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मौत एड्स की वजह से हुई थी।

celebrities who died of aids
पेड्रो पाब्लो जमोरा

अमेरिका में जब होमोसेक्शुअलिटी को क्राइम माना जाता था, तब पाब्लो ऐसे शख्स थे, जिन्होंने खुल कर अपने गे होने की बात स्वीकार की थी। पाब्लो और उनके गे पार्टनर सीन सस्सेर एड्स से ग्रस्त थे। पाब्लो ने MTV के पॉपुलर शो The Real World: San Francisco पर अपनी बीमारी और गे होने पर खुलकर बातें की थी। उनकी मौत 11 नवंबर 1994 को हुई थी। इस दिन उनके रियलिटी शो का आखिरी एपिसोड भी ऑन एयर हुआ था। इसके कुछ समय बाद इनके पार्टनर की भी मौत हो गई थी।

celebrities who died of aids

जिया सारंगी
इस अमेरिकन मॉडल ने दुनिया के टॉप ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की थी। मात्र 26 साल की उम्र में इस मॉडल को एड्स हो गया। एक समय में ये मॉडलिंग जगत के शिखर तक पहुंच गई थीं। लेकिन फिर इन्हें ड्रग्स की लत लग गई, जिसकी वजह से इनके करियर का ग्राफ गिरने लगा। न्यूमोनिया की वजह से इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने इनकी बॉडी में HIV वायरस पाया। इसके कुछ समय बाद इनकी मौत हो गई।

celebrities who died of aids

निशा नूर
80 के दशक में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस निशा नूर के साथ रजनीकांत और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स भी उनके साथ काम करना चाहते थे। उस समय निशा नूर ने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन कहा जाता है कि उन्हें एक प्रोड्यूसर ने प्रॉस्टिट्यूशन में धकेल दिया था, जिसके बाद बदनामी के कारण उन्होंने हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इसके कई साल बाद सड़क पर बुरे हाल में मिली थी निशा। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि उन्हें एड्स था। एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक, जब निशा को नागोर की दरगाह के पास पड़ा पाया गया तो उनके शरीर पर कीड़े और चींटियां रेंग रही थीं। 2007 में निशा जिंदगी की जंग हार गईं।

celebrities who died of aids

आर्थर ऐशे
अमेरिका के महान टेनिस प्लेयर आर्थर पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने यूएस डेविस कप में टीम का नेतृत्व किया और यूसएस विंबलडन भी जीता। एड्स के बारे में पता चलने के बाद आर्थर ने लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए। 1993 में बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई।

Hindi News / Hot On Web / दुनिया के ये मशहूर लोग जो हुए AIDS के शिकार, हुआ था ऐसा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो