बाबा ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप
कांता प्रसाद ने 31 अक्टूबर को गौरव वासन नाम के शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी थी बाबा ने अपनी शिकायत में कहा है कि गौरव वासन ने डोनेशन के लिए जानबूझकर अपने और अपने परिवार वालों के बैंक डीटेल और मोबाइल नंबर डाले थे और उन्होंने मदद के नाम पर बड़ी रकम इकट्ठा की और बाद में उनके साथ धोखाधड़ी की।
बाबा ने, कहा- मुझे गालियां दी जा रहीं
वासन पर लगाए आरोपों के बाद से यूजर्स सोशल मीडिया के जरिए बाबा पर तीखी प्रतिक्रिया कर रहे है। तमाम यूजर्स बाबा की यह कहकर आलोचना कर रहे हैं जिससे आहत होकर बुजुर्ग बाबा ने कहा कि 80 साल की उम्र में मुझे गालियां दी जा रही हैं। मैं बहुत गरीब आदमी हूं। कोई कह रहा है कि ‘बाबा लालची’ है, कोई गाली दे रहा है। कोई कहता है मैनेजर रख लिए। 80 साल की उम्र में गाली सुन रहा हूं। आज भी खुद मैं सुबह 6 बजे उठ कर दुकान चलाता हूं, मुझे कोई लालच नहीं है।’
यू-ट्यूबर ने आरोपों से किया इनकार, कहा- कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर
धोखाधड़ी और हेराफेरी के लगे आरोपों को झूठा बताते हुए यू-ट्यूबर गौरव वासन ने कहा है कि मुझे बदनाम किया जा रहा है। मेरे बैंक खाते में बाबा की मदद के नाम से 25 लाख रुपये नही बल्कि 3.78 लाख रुपये आए थे जिसमें पेटीएम से मिली राशि भी शामिल है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दो चेक उन्हें (कांता प्रसाद) दिए। एक चेक एक लाख रुपये जबकि दूसरा चेक 2.33 लाख रुपये का था जबकि 45,000 रुपये प्रसाद को पेटीएम के जरिए दिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वासन ने कहा है कि वह कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।