OMG! फ्लाइट में महिला के पैर में हो रहा था दर्द, पैंट खोलकर देखा तो निकला बिच्छू
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के मेरठ में रहने वाले जल्लाद पवन को फोन किया गया है। पवन ने इस बात का खुद खुलासा किया है। पवन पहले ही कह चुके हैं कि अगर निर्भया को दोषियों को पहले ही फांसी पर चढ़ा दिया जाता तो हो सकता है कि हैदराबाद की दिशा बच जाती। हालंकि, पवन ने ये नहीं बताया कि उन्हें कॉल किसने और कहां से किया गया था। निर्भया दोषियों को फांस पर चढ़ाए जाने पर देरी के लिए प्रशासन ने जल्लाद की कमी होने का भी तर्क दिया था। फिलहाल उत्तर प्रदेश में दो जल्लद हैं पहला इलियास और दूसरा पवन। इनमें से इलियास की तबीयत खराब चल रही है जिसके बाद पवन को फोन किया गया। पवन का कहना है कि वह फांसी से तीन दिन पहले ही सूचना मिलने पर सारी तैयारियां कर लेगा। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दोषियों को फांसी पर चढ़ाए जाने को लेकर जेल प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है।
वहीं बताया जा रहा है कि निर्भया के चारों दोषियों को 16 दिसंबर को ही फांसी हो सकती है। ये वही दिन है जिस दिन साल 2012 में पैरामेडिकल की छात्रा निर्भया के साथ गैंगरेप करके चलती बस से फेंक दिया गया था। इसके बाद निर्भया का इलाज पहले देश में और फिर सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किया गया था, लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए थे। ऐसे में 29 दिसंबर 2012 को निर्भया की मौत हो गई थी। वहीं आरोपी राम सिंह ने पहले ही जेल के अंदर आत्महत्या कर ली थी और एक अन्य दोषी नाबालिग था, जिसे 3 साल के लिए सुधार ग्रह में भेजा गया।