घग्गर नदी पर पुल (Bridge) न होने के कारण ग्रामीण नदी के तेज बहाव से स्वयं व दूसरे लोगों व बच्चों को निकालते हुए देखे गए। उनकी यह व्यथा न प्रशासन ने देखी और न ही और न सरकार ने इस ओर कभी ध्यान दिया।
यह भी पढ़ें – त्रिपुरा के शख्स ने चांद पर खरीदी जमीन, जानिए क्या चुकाई कीमत
गांव की इस परेशानी को देखकर एक समाजसेवी व उद्योगपति (Businessman) का दिल पसीज गया और उन्होंने नदी पर पुल बनवाने की ठानी। यहां जगतजीत ग्रुप ने दिवंगत माता रंजीत कौर की स्मृति में खडोनी गांव में नदी पर पुल बनवाया। जगतजीत ग्रुप हरियाणा के कई गांवों के लिए मसीहा है।
लोग वर्षों से सरकार से पुल की मांग कर रहे थे। हालांकि हरियाणा के मोरनी मार्ग से 5 किमी दूर खडोनी और आसपास के कई गांव बुनियादी पुलों से वंचित थे। जिसकी वजह से गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती थी। बिगड़े मौसम की वजह से 10 से ज्यादा गांवों से इस इलाके का संपर्क कट जाता था। ग्रामीणों की इस मांग को जगतजीत समूह ने पूरा किया।
घूमने आए थे और लोगों की समस्या ने परेशान कर दिया
जगतजीत ग्रुप के एमडी जगतजीत सिंह करीब दो महीने पहले गांव खडोनी घूमने आए थे, लेकिन गांव वालों ने उन्हें अपनी समस्या बता दी।
बरसात के मौसम में जल स्तर बढ़ जाता है और बाकी गांवों का संपर्क टूट जाता है। इसके बाद जगतजीत सिंह ने अपने पिता और बड़े बेटे से बात की और ग्रामीणों को आगे की कठिनाइयों के बारे में बताया और पुल बनाने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें – Mcdonalds ने आइसक्रीम के ऊपर धनिया डालकर सर्व की आइस्क्रीम, लोगों ने दिया अजीब रिएक्शन