झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के गेटअप में दुल्हन
दुल्हन की अनोखी बारात मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले की है। यहां दुल्हन ज्योति सा घोड़े पर चढ़कर अपनी बारात निकाल रही है। इस दौरान दुल्हन का गेट अप झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का है। दुल्हल आगे आगे चल रही है और उनके पीछे बड़ी संख्या में बाराती भी चल रहे हैं। जिस बाजार, गली और रोड से दुल्हन की बारात निकल रही है लोग उनको देखते रह गए।
यह भी पढ़ें – दुल्हन ने बैकलेस ड्रेस पहन तोड़ी सारी हदें, अश्लील डांस देख मेहमानों के भी उड़ गए होश, देखें Video
दुल्हन ने घोड़े पर किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन ज्योति घोड़े पर बैठे तो उनका उत्साह वाकई देखने लायक था। वह घोड़े पर बैठी बैठी दोनों हाथ ऊपर करके नाचती हुई नजर आ रही है। दुल्हन का यह गेट आप बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर दुल्हन के गेट अप की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – दुल्हन के सामने दोस्तों ने दूल्हे के साथ स्टेज पर किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो
एक ही मोहल्ले में रहते है दूल्हा और दुल्हन
ज्योति इंदौर की निजी कंपनी में एचआर की पोस्ट पर है वही उनके दुल्हे राजा कर्नाटक में मैकेनिकल इंजीनियर देवेंद्र के साथ हो रही है। सबसे खास बात ज्योति और पति देवेंद्र बुरहानपुर के एक ही मोहल्ले बुधवारा के रहने वाले हैं। हालांकि, उनके काम अलग-अलग हैं।
क्यों निकली दुल्हन की बारात
गुजराती समाज में परपंरा है कि वधु घोड़े पर सवार होकर वर पक्ष के घर जाती है। समाज के अधिकांश लोग इस परंपरा को अपनी खुशी के अनुसार निर्वहन कर रहे है। शनिवार को ज्योति इसी परंपरा के तहत घोड़े पर सवार होकर निकली। दुल्हन के पिता राजेंद्र शाह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक खुशी होती है। हमारी सालों पुरानी परपंरा भी है, जिसे कन्या घाटी कहते हैं।