यह भी पढ़ें – अंतरिक्ष से गुजरात में गिरे ‘एलियंस के सामान’, रहस्य से पर्दा उठाने में जुटी जांच टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बीते कुछ समय से ऐसे कई फोटोज और वीडियोज शेयर किये जा रहे हैं, जिसमें लाल आसमान दिखाई दे रहा है।
लाल आसमान का पहला अनुभव चीन वासियों को 7 मई को हुआ था। उस समय चीन के ज़्होशान शहर में अचानक ही लोगों की नजर लाल आसमान पर पड़ी। आसमान में लाल रंग देखकर हर कोई दंग रह गया। ऐसे नजारे के बारे में तो किसी ने सोचा भी नहीं था।
लोगों ने लाल आसमान की तरफ देखकर अलग-अलग कयास लगाने शुरू कर दिए। लाल आसमान के कई वीडियोज ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे हैं।
कई लोगों ने इसे इंसानों की ओर से किए गए पाप का नतीजा बताया। वहीं कुछ इसे दुनिया खत्म होने का संकेत मान रहे हैं।
चीन में दिखे लाल आसमान को लेकर वैज्ञानिक या फिर यूं कहें साइंटिफिक वजह भी है। चीन के मीडिया आउटलेट, ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, लोकल मेटोरोलॉजिस्ट्स ने लाल आसमान का रहस्य सुलझा दिया है।
उन्होंने बताया कि ये लाल आसमान लाइट के रिफ्रेक्शन और स्कैटर होने की वजह से है। ये आमतौर पर बंदरगाहों में जलने वाले रेड फिशिंग बोट लाइट्स की वजह से होता है। जब मौसम साफ होता है, तब लाइट आसमान में जाकर फैल जाती है। ऐसे में आसमान लाल नजर आता है।
यह भी पढ़ें – बीच आसमान में पायलट हुआ बेहोश, यात्री ने ऐसे कराई प्लेन की सेफ लैंडिंग, लोगों को याद आया फिल्म का सीन