scriptइन जगहों पर आज होता है काला जादू, सभी तरह की परेशानियां करते है दूर | Black magic still prevails in these places of India | Patrika News
हॉट ऑन वेब

इन जगहों पर आज होता है काला जादू, सभी तरह की परेशानियां करते है दूर

हम सभी लोगों बचपन में पारियों और भूतों की कहानी सुनकर बढ़े हुए है। जब भी छोटा बच्चा ज्यादा रोता है तो परिवार के लोग उसकी नजर उतारते है। मौजूदा समय कई लोग जादू और टोनेटोके में विश्वास नहीं करते है। अपने देश के कई जगहों पर आज भी काला जादू होता है।

Oct 10, 2020 / 10:15 pm

Shaitan Prajapat

Black magic

Black magic

हम सभी लोगों बचपन में पारियों और भूतों की कहानी सुनकर बढ़े हुए है। जब भी छोटा बच्चा ज्यादा रोता है तो परिवार के लोग उसकी नजर उतारते है। मौजूदा समय कई लोग जादू और टोनेटोके में विश्वास नहीं करते है। अपने देश के कई जगहों पर आज भी काला जादू होता है। बहुत सारे लोग जल्द से अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए कई तरह के जादू पर विश्वास करते है और उसे संबंधित कछ उपाय भी करते है। आइए जानते है अपने के उन जगहों के बारे में जहां आज भी लोग काला जादू करते है।


सुल्तानशशी (हैदराबाद)
हैदराबाद के सुल्तानशशी में सबसे ज्यादा टानेटोके होने है। यहां कुछ ऐसे बाबा रहते हैं जो शादी के बाद आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए महिलाओं से सेक्स करते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि यहां काला जादू करने वाली महिलाएं भी होती है जो परेशानी का सॉल्यूशन के लिए खुद के लड़के से सेक्स करने के लिए कहती हैं।

यह भी पढ़े :— डॉक्टर ने किया चत्मकार! युवक के हाथ पर लगा दिया कान


पेरिंगोटुकारा (केरला)
केरल के छोटे से गांव त्रिशूर में भी काले जादू किए जाने है। यहां के काला जादू को देखने के लिए टूरिस्ट आते हैं। यहां चट्टान और कुट्टिचट्टन को विष्णु का अवतार मानते हैं जो भैंस की सवारी करते हैं और जीवन की परेशानियों को दूर करते हैं।


मोघुलपुरा, छतरिंका और शाहिलबंदा, (पुराना हैदाराबाद)
अंधविश्वास और काला जादू आपको पुराने हैदराबाद में भी देखने को मिलेगा यहां इनको प्रोफेशन बना लिया गया है। काला जादू करने वाले लोग पीड़ितों की भावनाओं से खेलते हैं। वे दावा करते हैं कि लकड़ी की गुड़िया की पूजा कर वे उनकी सभी तरह की परेशानियों को दूर कर देंगे।

यह भी पढ़े :— जवानों ने 17982 फीट की ऊंचाई पर दिखाया करतब, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, देखें वीडियो

वाराणसी शमशान, (उत्तरप्रदेश)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काला जादू करने वाले तांत्रिक साधु अघोरी के नाम से जाने जाते है। ये यहां के शमशान घाट पर तंत्र साधना करते हैं। ये तांत्रिक कहते हैं कि ये काला जादू शिव भगवान, काली माता को खुश करने के लिए करते हैं ताकि वे उन्हें ज्यादा पावरफुल बना दें।

यह भी पढ़े :— क्या आप जानते हैं इंसान की आत्मा का वजन, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

निमतला घाट (कोलकाता)
कोलकाता के निमतला घाट पर काला जादू करने के संकेत मिलते हैं। रात के समय में यहां पर अघोरी आकर काले जादू की प्रेक्टिस करते हैं। यहां शमशान में भी अघोरी देर रात को जाकर चिता के जलने के बाद बचे हुए मांस को खाते हैं और इसे शक्तियां पैदा करने के लिए जरूरी बताते हैं।

मेयोंग (असम)
असम का मायोंग गांव में काला जादू किया जाता है। इस गांव का नाम लेने से भी आसपास के गांव वाले डरते हैं। यहां के हर घर में आज भी जादू किया जाता है। मान्यता है कि पूरे विश्व में काले जादू की शुरुआत इसी जगह से हुई है।

Hindi News / Hot On Web / इन जगहों पर आज होता है काला जादू, सभी तरह की परेशानियां करते है दूर

ट्रेंडिंग वीडियो