लुटेरों ने की कार के मालिक को लूटने की कोशिश
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बाइक पर सवार दो बदमाश सड़क किनारे पार्क एक कार के पास आकर अपनी बाइक रोकते हैं। दोनों का इरादा कार के मालिक को लूटने का होता है।
कार के मालिक ने मारी गोली
बाइक सवार बदमाश जैसे ही कार के पास रुकते हैं, उनमें से एक बदमाश बाइक से उतर जाता है। तभी कार के अंदर बैठा शख्स, जो कार का मालिक होता है, उसे कार के अंदर से ही गोली मार देता है। इससे लुटेरा वहीं गिर जाता है। यह देखकर बाइक सवार दूसरा लुटेरा तुरंत बाइक स्टार्ट करके मौके से फरार हो जाता है। उसके बाद कार के अंदर से वह शख्स बाहर निकलता है और ज़मीन पर गिरे पड़े लुटेरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है। ऐसे में लूटपाट की कोशिश की कीमत उस लुटेरे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।
सांप ने किया हमला तो बिल्ली ने मारा थप्पड़, देखें वीडियो
वीडियो हुआ वायरलट्विटर पर लुटेरों के कार सवार शख्स को लूटने की कोशिश में ताबड़तोड़ फायरिंग का शिकार होने का वीडियो वायरल हो गया है। 1 दिन में ही इसे अब तक 14 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 13,100+ लाइक्स, 995 रीट्वीट्स, 68 कोट ट्वीट्स और 223 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 251 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं।