यह मामला धनरूआ के वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग संस्थान का है। जहां बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय व सैनिक स्कूल जैसे स्कूलों में एडमिशन की तैयारी करवाई जाती है। वीडियो में दिख रहा शख्स, कहने को तो इस बच्चे का टीचर है लेकिन जिस बर्बरता से इस मासूम की पिटाई कर रहा है वो किसी हैवान से कम नहीं है। मासूम को बेरहमी से पीटाई की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीडियो में देख सकते हैं कि टीचर ने पहले बच्चे को पीटने के लिए छड़ी का इस्तेमाल किया।
बच्चा चीखते हुए छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन शिक्षक का दिल नहीं पसीजा। आरोपी ने क्रूरतापूर्वक बच्चे पर घूंसों की बरसात भी की। हाथ पैर जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाते बच्चे को टीचर ने बेरहमी से बाल पकड़कर नोंचते हुए थप्पड़ और घूंसे मारे। क्रूरता की सारी हदें पार कर आरोपी ने बच्चे को जमीन पर पटक पटककर मारा। बच्चा छोड़ देने की गुहार लगाते-लगाते जमीन पर बेहोशी की हालत में गिर गया।
जमीन पर गिर जाने के बाद भी टीचर ने उसकी पिटाई जारी रखी। वीडियो में देखा जा सकता है क्लास में दूसरे छात्र भी बैठे हुए हैं, लेकिन टीचर को रोकने के लिए वो भी हिम्मत नहीं जुटा पाए। इस बेरहम पिटाई के बाद छात्र बेहोश हो गया। फिर स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों को जब बच्चे की स्थिति के बारे में पता चला तो उन्होंने शिक्षक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
वहीं जिस टीचर ने बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई की है, उसकी पहचान छोटू के रूप में की गई है। कोचिंग सेंटर के मालिक अमरकांत कुमार का कहना है कि छोटू को बीपी हाई की परेशानी है, इस वजह से उसे बच्चे पर काफी ज्यादा गुस्सा आ गया। पिटाई करने वाले टीचर को कोचिंग से निकाल दिया गया है। दूसरी ओर, मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।