काम ना आई Baba Ka Dhaba कैंपेनर गौरव की सफाई, लोगों ने बैंक स्टेटमेंट पर की खिंचाई
बाबा का ढाबा ( Baba Ka Dhaba ) अभियान चलाने वाले गौरव वासन पर घोटाले का लगा था आरोप।
आरोपों को खंडन करते हुए फूड ब्लॉगर वासन ने बैंक स्टेटमेंट की ऑनलाइन शेयर।
यूजर्स ने बैंक स्टेटमेंट पर उठाए सवाल, किसी ना का एडिटेड तो किसी ने कुछ और।
Baba ka Dhaba campaigner Gaurav Wasan under netizens radar, question on bank statement
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा चलाने वाले एक बुजुर्ग दंपति का इमोशनल वीडियो पोस्ट कर बाबा का ढाबा ( Baba Ka Dhaba ) अभियान चलाने वाले यूट्यूब के फूड ब्लॉगर गौरव वासन नेटिजंस के राडार पर हैं। कई लोगों द्वारा धोखाधड़ी और घोटाले का आरोप लगाने के बाद गौरव ने कुछ दिन पहले अपनी बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन शेयर की थी। हालांकि ऑनलाइन यूजर्स ने इस पर भरोसा ना किए जाने को लेकर कई सवाल पूछे हैं।
बाबा का ढाबा अभियान की सफलता के बाद बढ़ा विवाद, कैंपेनर और फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने कही बड़ी बात कुछ दिन पहले बाबा का ढाबा कैंपेन चलाने वाले गौरव वासन ने लोगों द्वारा ऑनलाइन घोटाले का आरोप लगाए जाने के बाद ऑनलाइन अपना बैंक स्टेटमेंट दिखाया था। वासन की बैंक स्टेंटमेंट देखे जाने के बाद नेटिजंस को अभी भी उन पर पूरा भरोसा नहीं हो सका है। गौरव ने अपनी बैंक स्टेटमेंट को फेसबुक पर अपने पेज स्वाद ऑफिशियल पर पोस्ट किया है, इसके अलावा उन्होंने यूट्यूब पर इसका वीडियो भी डाला है।
वासन ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर बैंक स्टेटमेंट शेयर करते हुए लिखा, “यह है बैंक द्वारा सत्यापित ट्रांसपेरेंसी लिंक। जिस किसी ने भी दान दिया है, वह इस पर जाकर फिर से सत्यापन कर सकता है। समर्थन के लिए आभार।”
हालांकि, गौरव वासन के इस कदम पर भी नेटिजंस को भरोसा नहीं है और वे फूड ब्लॉगर के इरादों पर शक कर रहे हैं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट लिखा, “मैंने उनका (गौरव वासन) वो वीडियो भी देखा है जिसमें वह 20 लाख रुपये से ज्यादा दान मिलने का दावा कर रहा था। लेकिन अब वह केवल दो लाख रुपये ही दान मिलने की बात कर रहा है। कुछ तो गड़बड़ जरूर है।”
गौरतलब है कि अक्टूबर की शुरुआत में फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा चलाने वाले एक बुजुर्ग दंपति का वीडियो पोस्ट किया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण ढाबे पर धंधा ना होने चलते वो आंसू बहाते नजर आए थे। यह वीडियो काफी वायरल हुआ और रवीना टंडन और निमरत कौर जैसे कलाकारों ने लोगों से मदद करने का आग्रह किया।
Hindi News / Hot On Web / काम ना आई Baba Ka Dhaba कैंपेनर गौरव की सफाई, लोगों ने बैंक स्टेटमेंट पर की खिंचाई