scriptऑटो को गर्मी से बचाने के लिए ड्राइवर ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, अंदर बैठने पर आता है AC वाला मज़ा | auto driver grow garden on autorikshaw roof | Patrika News
हॉट ऑन वेब

ऑटो को गर्मी से बचाने के लिए ड्राइवर ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, अंदर बैठने पर आता है AC वाला मज़ा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
ऑटो ड्राइवर ने ऑटो की छत पर एक हरा-भरा गार्डन बना रखा है
अच्छी तरह से इसे मेनटेन किया हुआ है

Apr 03, 2019 / 02:04 pm

Vineet Singh

auto driver

ऑटो को गर्मी से बचाने के लिए ड्राइवर ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, अंदर बैठने पर आता है AC वाला मज़ा

नई दिल्ली: आजकल लोग अपने घर और छत पर गार्डन बनाते हैं, इससे जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है वहीं ये देखने में भी काफी अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपने कभी अपनी कार की छत पर गार्डन बनाने के बारे में सोचा है। यह बात सुनने में काफी मज़ाकिया लग सकती है लेकिन एक शख्स ने असलियत में ऐसा कर दिखाया है।
जब शिवाजी के दरबार में आया बलात्कार का आरोपी मुखिया, सुनाई ऐसी सज़ा जिसके बारे में नहीं था किसी को अंदाज़ा

आपको बता दें कि सोशल मीडिया social media पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल viral हो रही है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो की छत पर एक हरा-भरा गार्डन बना रखा है। इस गार्डन की हरियाली देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा क्योंकि इस शख्स ने अच्छी तरह से इसे मेनटेन किया हुआ है।
व्हीलचेयर देखकर दुखी थी बेटी, फिर पिता को आया आईडिया और व्हीलचेयर को बना डाला…

ऑटो ड्राइवर के ऐसा करने के पीछे दो वजह हो सकती हैं जिनमें से पहली वजह ये है कि ऑटोड्राइवर प्रकृति को बचाना चाहता है या फिर अपने पैसेंजर्स को गर्मी से बचाना चाहता है। खैर वजह चाहे जो भी हो लेकिन इस ड्राइवर के इस आईडिया से जहां प्रकृति को लाभ हो रहा है वहीं इससे ऑटो में बैठने वालों को भी गर्मी से राहत मिलती है।
VIRAL VIDEO: नशे में धुत ब्यूटी क्वीन का एक ही झटके में छिना ताज, पूरी कहानी से आ रही है साजिश की बू!

इस तस्वीर को ट्विटर Twitter पर इम्तियाज़ महमूद नाम के शख्स ने शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक़ इस ऑटो ड्राइवर का नाम बिजय पाल है और उसने अपने ऑटो की छत पर एक गार्डन बना रखा है जिसे वो लगातार सींचता है जिससे ये गार्डन हमेशा हरा-भरा बना रहता है।

Hindi News / Hot On Web / ऑटो को गर्मी से बचाने के लिए ड्राइवर ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, अंदर बैठने पर आता है AC वाला मज़ा

ट्रेंडिंग वीडियो