जानें क्यों बार-बार मरने के बाद भी जिंदा हो जाता है बगदादी Bagpat के सिनौली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा कराई जा रही में शाही शव पेटिकाएं, रथ, कंकाल, आभूषण समेत कई ऐसी चीजें पहले ही मिल चुकी हैं, इसके बाद अब खुदाई में एक चैंबर व दो और शव पेटिकाएं मिली हैं। इन पेटिकाओं में जली लकड़ी के अवशेष मिले हैं जिनसे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इन पेटिकाओं में मृत देह को स्नान कराने व पूजा-पाठ के लिए उपयोग में लाया गया होगा।
हालांकि पुरातत्व विभाग की तरफ से ऐसी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि इन चीजों का संबंध महाभारत काल से है लेकिन फिर भी लोग इसे महाभारत काल से जोड़ रहे हैं क्योंकि बागपत से महाभारत का संबंध रह चुका है।
प्रियंका गांधी के सामने बच्चों ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, वीडियो हो गया वायरल आपको बता दें कि बागपत में सबसे पहले साल 2005-06 में खुदाई करवाई गई थी, इसके बाद साल 2018 में और फिर जनवरी 2019 में खुदाई कार्य करवाया गया था जो 31 मार्च को पूरा हो चुका है। इस खुदाई में जो चीजें मिली हैं उनमें महिलाओं के दो कंकाल भी शामिल हैं जिनकी उम्र तकरीबन उम्र 30-40 साल की रही होगी। एक कंकाल की एक बाह में चूना मिट्टी का बाजूबंद मिला है। चेहरे पर सोने का एक टुकड़ा मिला है।