scriptअनुष्का खेल रही थी गेम अचानक कोहली करने लगे ये काम, वीडियो हो गया वायरल | anushka sharma playing reality shooting game video goes viral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अनुष्का खेल रही थी गेम अचानक कोहली करने लगे ये काम, वीडियो हो गया वायरल

कोहली करने लगे ये हरकत
अनुष्का खेल रही थी गेम
वीडियो को लोग कर रहे हैं शेयर

Apr 25, 2019 / 04:38 pm

Navyavesh Navrahi

virat kohli

अनुष्का खेल रही थी गेम अचानक कोहली करने लगे ये काम, वीडियो हो गया वायरल

नई दिल्ली: आईपीएल ( IPL ) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरूआत बेशक खराब रही हो, लेकिन अब टीम जीत की पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है। कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) की अगुवाई में हाल ही में टीम ने अपना लगातार तीसरा मुकाबला जीता। जहां इस दौरान फैंस का टीम को सपोर्ट मिलता हुआ दिखा, तो वहीं विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) भी टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आई। इसी बीच सोशल मीडिया ( social media ) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ये डॉगी हैं सबसे अलग पहले मारते हैं तफरी फिर खिंचवाते हैं फोटो, यहां देखिए तस्वीरें

वायरल ( Viral ) हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का बेंगलुरु में वर्चुअल रिएलिटी शूटिंग गेम खेल रही है। उनके खेल के दौरान ही कोहली बीच में आ जाते हैं और प्रैंक करने की कोशिश करते हैं। जहां पर भी अनुष्का शूट कर रही है वहां-वहां विराट उनके सामने आ रहे थे। इस दौरान वो अजीब सा चेहरा बना रहे हैं और आखिर में मरने की एक्टिंग भी कर रहे हैं। इस वीडियो को डेल स्टेन ( Dale Steyn ) ने इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर शेयर किया। इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं और इसको अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

वहीं नजर अगर आईपीएल मैचों की अंक तालिका पर दौड़ाए तो अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bangalore ) 11 में 4 मैच ही जीत सकी है। वहीं 7 मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। अंक तालिका में आरसीबी ( RCB ) 8 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। वहीं सीएसके पहले नंबर पर बनी हुई है।

Hindi News / Hot On Web / अनुष्का खेल रही थी गेम अचानक कोहली करने लगे ये काम, वीडियो हो गया वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो