स्केल पर बनाई इडली, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
हाल ही में आनंद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दो आदमी अलग-अलग इडली (Idli) बनाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो की खास बात यह है कि दोनों ही आदमी स्केल पर इडली बना रहे हैं। ये दोनों इडली बनाने की एक फैक्ट्री में अलग-अलग काम करते हैं और बड़ी तेज़ी से मशीन पर इडली बना रहे हैं। इनके इडली बनाने के तरीके से आनंद भी प्रभावित हो जाते हैं।
मानवीय टच हमेशा होगा ज़रूरी
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करने के साथ यह भी लिखा कि इडली बनाने में कितनी भी स्केल या दूसरे उपकरणों का इस्तेमाल कर लिया जाएं, फिर भी हमेशा ही इसमें भारतीय मानवीय टच जरुरी रहेगा।
दुनिया के सबसे लंबे सांप ने शिकार के लिए लांघी दीवार, देखें वीडियो
आनंद इससे पहले भी Twitter पर अपने इडली के लिए प्रेम को दर्शा चुके हैआनंद इससे पहले 2019 में ‘इडली अम्मा’ नाम से जानी जाने वाली महिला कमलाथल का वीडियो शेयर कर चुके हैं। आनंद ने कमलाथल के बारे में बताया कि वह उस महिला को एक घर और गैस कनेक्शन भी दे चुके हैं।
वीडियो हुआ वायरल
आनंद का वीडियो देखते ही देखते ट्विटर पर वायरल हो गया। इस वीडियो ट्वीट को अब तक करीब 11 लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 17 हज़ार लाइक्स, 1,680 रीट्वीट्स, 56 कोट ट्वीट्स और 224 रिप्लाईस आ चुके हैं। लोग इस वायरल वीडियो को पसंद कर रहे हैं।