यह वीडियो ( Video ) देखने में काफी प्यारा लग रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिरकार कैसे समुद्र के किनारे चिड़ियों ( Birds ) का एक बड़ा झुंड बैठा हुआ है और जैसे ही समुद्र ( See ) की लहर आती है यह पूरा पक्षियों का झुंड तेजी से भागने लगते हैं।
वीडियो में यही संदेश छिपा है कि चिडियों की तरह हमें भी खुद को इस बीमारी से बचाकर रखना है। जब पूरी दुनिया कोरोना की वजह से सहमी हुई है ऐसा में यह खूबसूरत वीडियो लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। वीडियो को देख कई लोग मन ही मन मुस्कुराने लगे।
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर ( IFS ) सुशांता नंदा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर से साझा किया है। देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के मददेनज़र आज देशभर में केंद्र और राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही है। भारत में अब तक 250 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।