यह भी पढ़े – देश का ऐसा इलाका जहां 12 घंटे के लिए वनवास में चले जाते हैं सभी लोग, पसरा रहता है सन्नाटा
दरअसल, आणंद जिले के भालेज, खंभोलाज और रामपुरा इलाके में आसमान से अनजान चीजें गिरीं, जो दिखने में गोले जैसी वस्तु है। ये तीनों इलाके एक दूसरे से 15 किलोमीटर के दूरी पर स्थित हैं।
सबसे पहले भालेज में काले धातु की ‘गोले’ जैसी चीज आसमान से गिरी, फिर खंभोलाज और रामपुरा में भी ऐसी ही घटना हुई।
‘गोले’ का वजन लगभग पांच किलो बताया जा रहा है। ये ‘गोला’ किसी उपग्रह का मलबा भी हो सकता है, हालांकि अब तक विशेषज्ञों की टीम इसको लेकर किसी स्पष्ट मत पर नहीं आई है।
आणंद जिले के एसपी अजीत रजियान के मुतबिक, पहला ‘गोला’ गुरुवार शाम करीब 4.45 बजे गिरा और कुछ ही देर में दो अन्य स्थानों से भी ऐसी ही खबरें आईं। फिलहाल जांच के बाद ही सच्चाई पता चल पाएगी।
ये पहली बार नहीं है, पिछले महीने गुजरात में आसमान में एक चमकदार आकाशीय गोले जैसी चीज देखी गई थी। आग के गोले जैसी दिखने वाली ये चीज बहुत तेज गति से धरती की ओर आती नजर आई थी। इसके चलते लोग दहशत में आ गए थे। तब भी ऐसी संभावनाएं जताई गईं थीं कि यह अंतरिक्ष का मलबा हो सकता है।
यह भी पढ़ें – कचरे के ढेर से आए जूतों की कीमत लग रही है डेढ़ लाख रुपये ! जानिए क्या है मामला