सैलरी मिलेगी 25 लाख से भी ज्यादा साथ ही घूमने को मिलेगी पूरी दुनिया, बस करना होगा ये काम
सोशल मीडिया (
social media ) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडिगो फ्लाइट (
Indigo flight ) के एक विमान में मच्छर ( Mosquitoe ) घुस गए हैं। इन्हें भागने के लिए एयर होस्टेस लगी हुई हैं। यही नहीं खुद यात्री भी इन्हें भागने की कोशिशों में लगे हुए हैं। मच्छरों ने यात्रियों को काफी परेशान किया। वीडियो उस वक्त का है जब ये फ्लाइट ढाका से कोलकाता जा रही थी।
जब ये
वीडियो वायरल (
viral ) होने लगा तो लोगों ने इंडिगो से सवाल पूछने शुरू कर दिए। एक यूजर ने पूछा ये सब क्या है? इस पर इंडिगो ने एक दिन बाद जवाब देते हुए कहा कि घटना की हम पुष्टि करते हैं। कीटपतंगों/मच्छरों से पूरी तरह तो नहीं बचा जा सकता। लेकिन हम अपनी तरफ से पूरी तरह एहतियात बरतते हैं। हम विमान में नियमित तौर पर कीटनाशक का छिड़काव करवाते हैं।
इस देश में टला बड़ा विमान हादसा पायलट की सूझबूझ से बची सभी यात्रियों की जान, वीडियो में देखें क्या था पूरा मामला अब तक विमान में खाने की शिकायतों से लेकर और कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन ये मच्छरों का मामला लगभग पहला है। वहीं जहां ये मामला जान लोगों को हंसी आ रही है तो वहीं लोग गुस्से में भी है।