दिल्ली का भविष्य बयां कर रही तस्वीरें
आर्टिस्ट ने AI की मदद से ये बताने की कोशिश की कि अगले कुछ साल में प्रदूषण की वजह से दिल्ली में जीना कैसा होगा। इस आर्टिस्ट का नाम माधव कोहली है और उन्होंने अपनी ये सर्च ट्विटर पर शेयर की। इन तस्वीरें जो सच बयां किया है, उसे देखने के बाद शायद आप भी डर जाएं।
धुएं से ढक जाएगी धरती
इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे लोग धरती पर नहीं बल्कि किसी और ग्रह पर रह रहे हैं। जहां उजाला है तो तो कहीं धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।
बाहर जाते वक्त लोगों को पहनना पड़ेगा मास्क
AI ने बताया कि भविष्य में दिल्ली की हालात और भी बुरी हो जाएगी और एक समय ऐसा आएगा जब दिल्ली वालों को हर वक्त स्मोक मास्क लगाकर रखने की जरूरत महसूस होने लगेगी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लोगों ने कैसे स्मोक मास्क लगाया हुआ है और हर तरफ बस धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है। उस वक्त में लोग अपनी सेहत का खयाल रखने के लिए साइकल तो चलाएंगे, मगर इसके साथ ही लोगों को मास्क लगाने की जरूरत भी पड़ेगी।
बिना एंटी पॉल्यूशन और एंटी गैस वाले मास्क के नहीं रह पाएंगे लोग
आने वाले समय में यह स्थिति काफी सामान्य होने वाली है। हर रोज कामकाज के लिए निकलने वाले लोग भी मास्क लगाकर ही घर से निकलेंगे और सर्जिकल जैसे मास्क से भी कुछ नहीं होगा और सभी को ऐसे एंटी पॉल्यूशन और एंटी गैस वाले मास्क ही आवश्यक होंगे।
सब्जी खरीदने जाते वक्त भी पहनना पड़ेगा मास्क और सूट
तस्वीरों में लोग सब्जी भी खरीदने मार्केट जा रहे हैं तो बिना स्मोक मास्क और सूट के नहीं जा रहे हैं।
स्मोक मास्क लगाकर खेलने जाएंगे बच्चे
बच्चों ने भी स्मोक मास्क लगाया हुआ है। आर्टिस्ट ने बताया की बच्चों को बाहर खेलने जाने के लिए भी मास्क लगाकर जाना पड़ेगा।
मास्क लगाकर ही ड्यूटी निभाएंगे ऑफिसर्स
वहीं, ऐसी प्रदूषण वाली दिल्ली में पुलिस का काम और मुश्किल होने वाला है। उन्हें मास्क लगाकर अपनी ड्यूटी करनी पड़ेगी।
तस्वीरों में शामिल हो जाएंगे मास्क
जब हर तरफ प्रदूषण बढ़ जाएगा तो बिना एंटी पॉल्यूशन मास्क लगाए जीना मुश्किल हो जाएगा। यहां तक कि मास्क आपके फोटोशूट का भी हिस्सा हो जाएगा। अनुमान है कि उस वक्त वेडिंग फोटोशूट में भी मास्क अनिवार्य रहेगा। दूल्हा और दुल्हन भी शादी के गेट अप में होते हुए भी स्मोक मास्क का साथ नहीं छोड़ेंगे।
वायरल हो रही दिल्ली के भविष्य की ये तस्वीरें
इन तस्वीरों को आर्टिस्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया है। जिसमें हर तरफ धुआं-धुआं दिखाया गया है। ट्विटर पर माधव कोहली नाम के आर्टिस्ट ने ये तस्वीरें अपने अकाउंट से साझा की हैं, जो सुर्खियां बटोर रही हैं।