2 लाख से भी ज्यादा है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, नौकरी के लिए पास करनी होती कठिन परीक्षा बताया जाता है टेक्सास (texas) के मिसौरी शहर में रहने वाले 67 साल के एमिल कनोडेल ने कबाड़ीवाले से एक पुराना ड्रॉअर खरीदा था। यह ड्रॉअर 1890 में बना था। इसके ऊपर सॉलिड मार्बल लगा था। इसके अलावा इस ड्रॉअर में ऊपर-नीचे तीन अलग-अलग खाने बने थे। एमिल को यह ड्रॉअर काफी पसंद आया। दुकानदार ने एमिल को ड्रॉअर की कीमत 20 हजार रूपये बताई थी लेकिन एमिल ने इसे मात्र साढ़े 6500 रुपये में खरीद लिया। एमिल जब इस ड्रॉअर को गाड़ी में लोड कर रहे थे तो उन्हें इससे अजीब-सी आवाज सुनाई दे रही एमिल ने ट्रक ड्राइवर की मदद से ड्रॉअर खोला तो उन्हें सबसे निचला बॉक्स के अंदर एक सीक्रेट ड्रॉअर दिखा। इसे खोलते ही उनके होश उड़ गए।
दरअसल सीक्रेट बॉक्स में हीरे, पन्ना-सोना के कई जेवरात। साथ ही कई देशों की करेंसी और सिविल वॉर के समय के मेडल्स मौजूद थे। इन सब चीजों की कीमत करीब 98 लाख रुपए थी। हालांकि यह सब मिलने के बाद भी एमिल ने किसी भी चीज को अपने पास नहीं रखा। उन्होंने यह सारी चीजें उसके मेन मालिक तक पहुंचा दी। एमिल का कहना है कि उन सामानों पर उनका कोई हक नहीं था ऐसे में इसे रखना ठीक नहीं था।