लॉकडाउन में ड्रोन को देख पेड़ के पीछे जा छिपा शख्स..देखें Viral Video
इस बीच यूके के ऑक्शन ( Auction ) कंपनी सील एंड को ने ऑनलाइन के घर की नीलामी की। जिसके लिए देखते ही देखते एक हजार से अधिक लोग इस बोली में शामिल हो गए। दरअसल, कोरोना की वजह से इस घर के मालिक ने इसे कौड़ियों के दाम बेचने का फैसला किया था।
यूके के कार्डिफ ( Cardiff ) में बने इस घर में दो बेडरूम है और ये घर देखने में काफी आलिशान है। इसलिए इस घर की नीलामी में हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इस कंपनी ने घर की बोली की रकम एक यूरो यानी लगभग 93 रूपये रखी। कंपनी ने इस घर की कुछ तस्वीरें और ये अमाउंट की डिटेल्स भी साझा की है।
आखिर अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से कैसे बचा है तुर्कमेनिस्तान, जानें सब कुछ
इस घर की बोली की 93 रूपए से शुरू हुई, लेकिन लोगों को धीरे-धीरे इसमें मजा आने लगा। आखिरकार ये घर 19 लाख 60 हजार में बिका। ऑक्शन के बाद कंपनी ने बताया कि ऐसा पहली बारे हुआ कि कोई बिना प्रॉपर्टी देखे इसपर पैसे इन्वेस्ट करने को तैयार हो गया।