आम आदमी बनकर पुलिसवालों ने ऑटो चालकों को दिया चकमा, काटे 5200 ड्राइवर्स के चालान मामला हरिद्वार की गायत्री विहार कॉलोनी का है। बताया जाता है कि एक कुत्ते का अनाथ बच्चा सड़क पर पड़ा था। वो भूख से तड़प रहा था। तभी वहां मौजूद एक बंदरिया ने उसे अपनी गोद में ले लिया और अपने बच्चे की तरह प्यार करने लगी। ये देख कालोनी की रहने वाली अनु बिष्ट ने कुत्ते के बच्चे को लेने की कोशिश की तो बंदरिया इसे छोड़ने को तैयार नहीं हुई। तब वन विभाग के लोगों को बुलाया गया।
वन विभाग के डीएफओ का कहना है कि यह बहुत ही भावनात्मक स्टोरी है। बंदरिया को यह लग रहा था यह कुत्ते का बच्चा उसी का है। जिस तरह से एक मां अपने बच्चे के साथ व्यवहार करती है, उसी तरह से इस बंदरिया ने कुत्ते के बच्चे के साथ किया। उसने उसे कोई हानि नहीं पहुंचाई। मगर वह कुत्ते का बच्चा था इसलिए वन विभाग की टीम ने उसके देखरेख की व्यवस्था की।