बताया जाता है कि बेतिया तारा बसवरीया गांव में रहने वाले इंदल गुरो नामक शख्स के घर में अचानक एक सांप निकल आया। वे इसे देखकर डर गए। उन्होंने उस पर वार किया। बाद में उसके बिल की खुदाई की। ऐसा करते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल बिल से एक—एक करके करीब 50 सांप निकल आए। इसमें नर—मादा समेत ब्लैक कोबरा के बच्चे थे। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आरोप है कि ग्रामीणों ने अनहोनी के डर से सांपों को मारकर मिट्टी में दबा दिया।
हालांकि इस घटना की भनक प्रशासन को मिलते ही वे हरकत में आ गए। उन्होंने मौके पर वन्य विभाग के अधिकारियों को भेजा। साथ ही दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई है। प्रशासन का कहना है कि जीव को इस तरह मारना कानून अपराध है। इस पर एक्शन लिया जाएगा। वैसे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेतिया शहर के झिलिया इलाके पिछले दो दिनों के अन्दर एक दर्जन से अधिक विषैले सांप निकल चुके हैं। इससे पहले पकड़े गए कुछ सांपों को ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया था।