हिम्मत से मगरमच्छ को दी मात
ऑस्ट्रेलिया के एक 44 साल के शख्स को कुछ दिन पहले एक 4.6 मीटर लंबे खूंखार मगरमच्छ ने पकड़ लिया था। दरअसल यह शख्स क्वींसलैंड के आर्चर पॉइंट पर मछलियाँ पकड़ने गया था। यहीं पर उसे मगरमच्छ ने पकड़ लिया। मगरमच्छ ने उस शख्स को 3 बार काटा। इससे उस शख्स के सिर, पेट के निचले हिस्से और पैरों में गंभीर चोटें आई। उसके बाद मगरमच्छ उस शख्स को खींचकर पानी के अंदर ले गया।
पर शख्स ने हार नहीं मानी। उसने मगरमच्छ का मुकाबला करते हुए उसकी आँखों में अपनी उँगलियाँ डालकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। इसमें उसे सफलता मिली और वह मगरमच्छ की पकड़ और मौत के मुँह से बाहर आ पाने में सफल हुआ।
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया आदमियों का स्केल पर इडली बनाने का वीडियो, हुआ वायरल
हालत है स्थिर मगरमच्छ की पकड़ से खुद को छुड़ाने के बाद शख्स किसी तरह तैर कर किनारे पर आ गया। यहाँ से उसे एम्बुलेंस सर्विस ने एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में शख्स को गंभीर हालत में पहुँचाया गया, पर इलाज के बाद अब उसकी हालत स्थित और खतरे से बाहर है।
डॉक्टर्स ने बताया करिश्मा
डॉक्टर्स ने मगरमच्छ के हमले से बचे शख्स के ज़िंदा बचने को एक करिश्मा बताया है। डॉक्टर्स के अनुसार इस तरह के हमलों में कम ही लोग ज़िंदा बच पाते हैं। ऐसे में यह शख्स काफी भाग्यशाली है जो मौत के मुँह तक जाकर वापस लौट आया और ज़िंदा बच गया।