scriptसरकारी टीचरों ने सरकार को दिखाया ठेंगा, बैन के बावजूद खुले आम स्कूल में पी शराब | 3 Government Teachers Were Taking Alcohol in School of Bihar | Patrika News
हॉट ऑन वेब

सरकारी टीचरों ने सरकार को दिखाया ठेंगा, बैन के बावजूद खुले आम स्कूल में पी शराब

Patna Government School : पटना से 165 किमी दूर स्थित सरकारी स्कूल का है मामला, हो रही है जांच

Dec 26, 2019 / 02:35 pm

Soma Roy

Patna Government School

Patna Government School

नई दिल्ली। बिहार में शराब पर बैन है इसके बावजूद वहां के सरकारी कर्मचारी ही आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हाल ही में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तीन अध्यापकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सरेआम एक सरकारी स्कूल (government school) की कक्षा में बैठकर शराब (alcohol) पी।
ग्रहण के अंधेरे में चमका पीएम नरेंद्र मोदी का काला चश्मा, यूजर ने लिखा 1.5 लाख है कीमत

यह स्कूल पटना (patna) से 165 किमी उत्तर में स्थित है। वायरल वीडियो में तीन पुरुष शिक्षक बैठकर शराब पी रहे हैं। उनकी इस हरकत से स्थानीय नागरिकों को धक्का लगा है। उनके मुताबिक कुछ गांववालों को पार्टी की भनक लगी थी। शिक्षकों की गैर जिम्मेदाराना हरकत को देखते हए इसका वीडियो रिकॉर्ड (record video) किया गया है। यही अब वायरल हो रहा है। लोग इसमें तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूजर्स के मुताबिक शिक्षकों के ऐसे रवैये से समाज पर गलत प्रभाव पड़ेगा।

Hindi News / Hot On Web / सरकारी टीचरों ने सरकार को दिखाया ठेंगा, बैन के बावजूद खुले आम स्कूल में पी शराब

ट्रेंडिंग वीडियो