scriptथाने की अलमारी में फाइल की जगह निकलें 21 कोबरा सांप, लोगों के उड़े होश | 21 Cobra Snakes Found In Himachal Pradesh Police Station,Pics Viral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

थाने की अलमारी में फाइल की जगह निकलें 21 कोबरा सांप, लोगों के उड़े होश

Cobra Snakes Found : हिमाचल प्रदेश के गग्गल पुलिस थाने का है मामला, सांप देख पुलिसकर्मी भयभीत
सांप पकड़ने वाले को बुलाने पर अलमारी से निकले और सांप

Aug 17, 2020 / 03:14 pm

Soma Roy

cobara1.jpg

Cobra Snakes Found

नई दिल्ली। पुलिस थाने (Police Station) के चक्कर काटने से अक्सर लोग डरते हैं। मगर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांगड़ा के गग्गल पुलिस थाने में मौजूद पुलिसकर्मी वहां निकले सांपों को देख डर गए। दरअसल वे किसी मामले की फाइल अलमारी से निकाल रहे थे, तभी वहां एक के बाद एक निकल रहे कोबरा सांपों को देख उनके होश उड़ गए। अलमारी में फाइलों की जगह 21 कोबारा सांपों ने अपना कब्जा जमा रखा था।
घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रही है। बताया जाता है कि एक पुलिसकर्मी अलमारी में फंसी फाइल को निकाल रहा था तभी उसे कोबरा सांप का एक बच्चा दिखाई दिया। ऐसे में सांप पकड़ने वाले को बुलाकर उसे हटाने को कहा गया। सर्प मित्र ने जैसे ही उसे पकड़ने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो वहां मौजूद दूसरे सांप भी निकल गए। अलमारी के अंदर से उसे कोबरा सांप के 21 बच्चे मिले।
सांप पकड़ने वाले का कहना है कि ये विषैले सांप हैं। इनके काटने से व्यक्ति की जान तक जा सकती थी। बारिश के चलते ये जमीन में अपने बिल से निकल आए होंगे और रहने के लिए सुरक्षित स्थान तलाश कर रहे होंगे। तभी उन्होंने अलमारी पर अपना कब्जा जमा लियाा। वैसे सांपों को पकड़कर जार में बंद कर दिया गया और इन्हें सुरक्षित जगह पर छोड़ने के लिए ले जाया गया। थाने में एक साथ इतने सारे सांपों के निकलने की घटना से इलाके के लोग एवं पुलिसकर्मी भयभीत हैं।

Hindi News / Hot On Web / थाने की अलमारी में फाइल की जगह निकलें 21 कोबरा सांप, लोगों के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो