कपल ने कहा कि उनके लिए क्रिमसम के मौके पर इससे बेहतर तोहफा और कोई नहीं हो सकता। एलेक्स की प्रेमिका लेवी ने अपनी बच्ची की फोटो को फेसबुक पर भी शेयर किया और बेहद ही भावुक अंदाज़ में लिखा कि, ”मैं अपनी बेटी से प्यार करती हूं ।”
एलेक्स और लेवी अप्रैल 2017 से रिलेशनशिप में हैं, जबकि वे दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई कर रहे थे। लेवी ने मां बनने की खबर बेहद ही अलग अंदाज़ में दी। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर बेटी की फोटो लगाने से पहले उसका नाम और जन्मदिन साझा किया। जिसके बाद लेवी ने बेटी की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह सो रही है। बेटी की फोटो, नाम और जन्मदिन पर उनके तमाम दोस्तों ने उन्हें बधाई दी। जिनके जवाब में लेवी काफी भावुक भी हो गईं। बताते चलें कि पिता बनने से पहले एलेक्स और लेवी के संबंध काफी अच्छे नहीं थे, लेकिन बच्ची के जन्म के बाद दोनों काफी खुश हैं और एक-दूसरे के साथ हैं।
एलेक्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि, ‘मैं अभी भी अपनी प्रेमिका के साथ हूं, और अपने छोटे-से परिवार के लिए और ज़्यादा इंतजार नहीं कर सकता।’ बता दें कि मां बनने से पहले लेवी ने फेसबुक पर अल्ट्रासाउंड की तस्वीरें भी साझा की थीं।