scriptबिना ब्रेक मोबाइल पर खेल रहा था ऑनलाइन गेम, हो गई मौत | 12 year old dies of heart attack after playing video game for hours | Patrika News
हॉट ऑन वेब

बिना ब्रेक मोबाइल पर खेल रहा था ऑनलाइन गेम, हो गई मौत

आजकल छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल की लत लगी हुई है। ये अपना ज्यादातर समय फोन पर ही बीते है। यह बहुत ही बुरी आदत है। हालंकि कुछ बच्चों के पैरेंट्स सख्ती के साथ के पेश आते है। पिछले कुछ महीनों में जहां एक तरफ ऑनलाइन गेम्स का क्रेज बढ़ा है वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से कई मौतें भी हुई है।

Oct 06, 2020 / 07:07 pm

Shaitan Prajapat

Online game

Online game

आजकल छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल की लत लगी हुई है। ये अपना ज्यादातर समय फोन पर ही बीते है। यह बहुत ही बुरी आदत है। हालंकि कुछ बच्चों के पैरेंट्स सख्ती के साथ के पेश आते है। पिछले कुछ महीनों में जहां एक तरफ ऑनलाइन गेम्स का क्रेज बढ़ा है वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से कई मौतें भी हुई है। हाल ही में मिस्र से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 12 साल का लड़का बिना रूके लगातार ऑनलाइन वीडियो गेम ‘पबजी’ खेल रहा था। इस दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। लंबे समय बाद उसके घरवाले देखे तो वह अचेत मिला। उसे तुरंत हॉस्पिटल लगाया गया लेकिन बच्चे को बचाया नहीं गया।


यह भी पढ़े :— 103 साल की उम्र में बुजुर्ग ने किया ऐसा कारमाना, VIDEO देख रह जाएंगे दंग

Online game

अचेत अवस्था में लेकर गए अस्पताल
रिपोर्ट के अनुसार, बच्चा बिना ब्रेक के घंटों से मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो गेम ‘पबजी’ खेल रहा था। जब उनके घरवालों ने कमरे में आकर देखा हो अंदर का नजारा देखकर हक्के-बक्के रह गए। बच्चे को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर भागे। आपातकालीन विभाग के स्वास्थ्य निर्देशक ने इसकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बच्चा बिना ब्रेक लिए घंटो से मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़े :— मातम के बीच महफिल! यहां शमशान घाट पर जलती चिताओं पास पूरी रात नाचती है सेक्स वर्कर

Online game

अल-अजहर फतवा सेंटर ने जारी की चेतावनी
बच्चे की मौत के बाद अल-अजहर फतवा सेंटर ने एक चेतावनी जारी करते हुए पबजी जैसे खेल को घातक बताया है। सेंटर का कहना है कि धीरे-धीरे यह खेल आपको गुलाम बना लेता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों का ख्याल रखें। इसके साथ यह भी ध्यान रखहें कि वे मोबाइल पर किस तरह के गेम खेल रहे हैं और उसे कितने घंटे दे रहे हैं।

Hindi News / Hot On Web / बिना ब्रेक मोबाइल पर खेल रहा था ऑनलाइन गेम, हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो