यह भी पढ़े :— 103 साल की उम्र में बुजुर्ग ने किया ऐसा कारमाना, VIDEO देख रह जाएंगे दंग
अचेत अवस्था में लेकर गए अस्पताल
रिपोर्ट के अनुसार, बच्चा बिना ब्रेक के घंटों से मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो गेम ‘पबजी’ खेल रहा था। जब उनके घरवालों ने कमरे में आकर देखा हो अंदर का नजारा देखकर हक्के-बक्के रह गए। बच्चे को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर भागे। आपातकालीन विभाग के स्वास्थ्य निर्देशक ने इसकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बच्चा बिना ब्रेक लिए घंटो से मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़े :— मातम के बीच महफिल! यहां शमशान घाट पर जलती चिताओं पास पूरी रात नाचती है सेक्स वर्कर
अल-अजहर फतवा सेंटर ने जारी की चेतावनी
बच्चे की मौत के बाद अल-अजहर फतवा सेंटर ने एक चेतावनी जारी करते हुए पबजी जैसे खेल को घातक बताया है। सेंटर का कहना है कि धीरे-धीरे यह खेल आपको गुलाम बना लेता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों का ख्याल रखें। इसके साथ यह भी ध्यान रखहें कि वे मोबाइल पर किस तरह के गेम खेल रहे हैं और उसे कितने घंटे दे रहे हैं।