script40 हजार रुपए लेकर बैंक गए किशोर का पांच दिन बाद मिला शव, परिजनों ने इस तरह की पहचान | young man murdered in hoshangabad and crime news | Patrika News
होशंगाबाद

40 हजार रुपए लेकर बैंक गए किशोर का पांच दिन बाद मिला शव, परिजनों ने इस तरह की पहचान

पैसे जमा कराने गया युवक बैंक भी नहीं पहुंचा था

होशंगाबादSep 17, 2019 / 11:16 am

sandeep nayak

40 हजार रुपए लेकर बैंक गए किशोर का पांच दिन बाद मिला शव, परिजनों ने इस तरह की पहचान

40 हजार रुपए लेकर बैंक गए किशोर का पांच दिन बाद मिला शव, परिजनों ने इस तरह की पहचान

आजाद सिरवैया/होशंगाबाद/पांच दिन पहले सतरस्ता स्थित हंगामा सेल से 40 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने गए युवक का शव सोमवार दोपहर को सुनसान सड़क किनारे मिला। शव पुराना होने के कारण सड़ी-गली स्थिति में मिला है। रोहना से 2 किमी दूर मिले इस शव के पास बंधन बैंक का रसीद कट्टा और साथ में युवक के कपड़े और चप्पलें भी पुलिस ने बरामद की हैं। जिससे युवक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में गम का माहौल है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा कि शव किशोर का है या फिर किसी और व्यक्ति का।
लगातार बंद आ रहा था मोबाइल
बस स्टैंड के पास रेडीमेड कपड़े की दुकान से 40 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा कराने किशोर पिछले पांच दिन पहले निकला था। जो लौटकर वापस नहीं आया था। साथ में उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। किशोर के पिता मोहम्मद सईद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। नारायण नगर निवासी मोहम्मद सईद ने बताया कि था 15 वर्षीय मोहम्मद फैजान बस स्टैंड के सामने हंगामा रेडीमेड सेल जो उनके भतीजे की दुकान है, वहां से 40 हजार रुपए लेकर बंधन बैंक में जमा कराने गया था। दोपहर करीब 1.30 बजे वह दुकान से बैंक के लिए रवाना हुआ था। जिसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटा है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
बैंक भी नहीं पहुंचा था
मामले में सबसे खास बात यह भी है कि किशोर जिस बैंक में पैसे जमा करने गया था वह बैंक भी नहीं पहुंचा था। जिस कारण परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का संदेह जताया था। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि चार दिन से बेटा गायब है और पुलिस खोजबीन तक नहीं कर रही है। कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने बताया कि लापता किशोर की तलाश के प्रयास कर रहे हैं। और सोमवार को युवक का शव मिलने के बाद सभी परिजन गमगीन हो गए।

Hindi News / Hoshangabad / 40 हजार रुपए लेकर बैंक गए किशोर का पांच दिन बाद मिला शव, परिजनों ने इस तरह की पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो