बस स्टैंड के पास रेडीमेड कपड़े की दुकान से 40 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा कराने किशोर पिछले पांच दिन पहले निकला था। जो लौटकर वापस नहीं आया था। साथ में उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। किशोर के पिता मोहम्मद सईद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। नारायण नगर निवासी मोहम्मद सईद ने बताया कि था 15 वर्षीय मोहम्मद फैजान बस स्टैंड के सामने हंगामा रेडीमेड सेल जो उनके भतीजे की दुकान है, वहां से 40 हजार रुपए लेकर बंधन बैंक में जमा कराने गया था। दोपहर करीब 1.30 बजे वह दुकान से बैंक के लिए रवाना हुआ था। जिसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटा है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
मामले में सबसे खास बात यह भी है कि किशोर जिस बैंक में पैसे जमा करने गया था वह बैंक भी नहीं पहुंचा था। जिस कारण परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का संदेह जताया था। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि चार दिन से बेटा गायब है और पुलिस खोजबीन तक नहीं कर रही है। कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने बताया कि लापता किशोर की तलाश के प्रयास कर रहे हैं। और सोमवार को युवक का शव मिलने के बाद सभी परिजन गमगीन हो गए।