ऑनलाइन परिमट के साथ-साथ पयर्टकों को क्यू आर कोड स्केनिंग की सुविधा भी दी जाएगी। जिससें पर्यटकों को जल्दी एंट्री मिल सके। परमिट ऑनलाइन बुक करने के लिए एमपी ऑनलाइन की साइड पर जाकर राष्ट्रीय उद्यान ऑनलाइन बुकिंग पर जाना होगा। यहां वाईल्डलाइफ पेज बुक नाओ पर जाएं फिर टाइगर रिजर्व पेज पर जाकर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पर क्लिक कर अपने परमिट की बुकिंंग कर सकते है। परमिट बुकिंग के स्पॉट के अनुसार सुबह व शाम में बाकी परमिटों की जानकारी भी ऑनलाइन दिखाई जाएगी।
पचमढ़ी टूरिज्म जोन में एंट्री फीस परमिट का एक ही काउंटर बनाया है। जिसमें पर्यटकों को घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था। ऑफ लाईन परमिटों की राशि 600 रुपए और मढ़ई का 360 रुपए किराया वसूला जाता है। वहीं जिसमें पर्यटकों को केवल एंट्री होगी, पर्यटक स्थिल पर जाकर पर्यटकों को स्पॉट एवं वाहनों का किराया अलग से देना होगा।