scriptदिनचर्या में शामिल करें इन आसान सुझावों को, दूर रहेगा कोरोना, शरीर की बढ़ेगी इम्यूनिटी | this few steps will keep away corona from you, immunity will increase | Patrika News
होशंगाबाद

दिनचर्या में शामिल करें इन आसान सुझावों को, दूर रहेगा कोरोना, शरीर की बढ़ेगी इम्यूनिटी

Fight against Coronaभारतीय चिकित्सीय पद्धति आयुर्वेद (ayurveda) के यह सुझाव हो सकते हैं बेहद कारगर

होशंगाबादApr 24, 2020 / 01:54 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

,
कोरोना महामारी (covid 19) से बचने का सिर्फ और सिर्फ एक ही उपाय है कि अधिक से अधिक समय घर पर ही रहें। बेहद जरूरी होने पर बाहर निकले लेकिन शारीरिक दूरी बनाए रखें। चिकित्सीय विशेषज्ञों की मानें तो कोविड-19 से लड़ने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होनी चाहिए। जिस शरीर की इम्यूनिटी अधिक होगी, उसके संक्रमित होने का खतरा भी कम होगा। भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद (Ayurveda) में कई सुझाव मिलते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इस महामारी में इन सुझावों पर अमल करने से कोरोना को दूर करने में सहायता मिल सकती है।

Hindi News / Hoshangabad / दिनचर्या में शामिल करें इन आसान सुझावों को, दूर रहेगा कोरोना, शरीर की बढ़ेगी इम्यूनिटी

ट्रेंडिंग वीडियो