scriptकाम में लापरवाही पर कमिश्नर ने किया ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहायक यंत्री को निलंबित | The commissioner suspended the assistant engineer | Patrika News
होशंगाबाद

काम में लापरवाही पर कमिश्नर ने किया ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहायक यंत्री को निलंबित

काम में लापरवाही पर कमिश्नर ने किया ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहायक यंत्री को निलंबित

होशंगाबादMar 08, 2022 / 09:17 pm

Manoj Kundoo

suspended

suspended

नर्मदापुरम। जनपद पंचायत बनखेड़ी में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री एचपी बिल्थरे को कार्य में लापरवाही बरतने पर कमिश्नर मालसिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में सहायक यंत्री बिल्थरे का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत नर्मदापुरम नियत किया गया है।
निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि बिल्थरे द्वारा मनरेगा योजना में लेबर बजट निर्धारित लक्ष्य 331544 मानव दिवस, पूर्ति 192027 मानव दिवस, प्रतिशत 58 प्रतिशत एवं जल संरचनाओं का जीर्णोधार योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 62, पूर्ति 15 प्रतिशत 24.2 उपरोक्त योजनाओं के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में मात्र 590 नवीन कार्य प्रारंभ किये गये तथा 258 कार्य की सीसी जारी की गई। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड़ों के अनुसार स्वीकृति के एक वर्ष से अधिक अवधि तक पूर्ण नहीं कराए गए। उक्त परिप्रेक्ष्य में सहायक यंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। उनके द्वारा जबाव भी नहीं दिया गया। इसके अलावा बिल्थरे बिना कोई पूर्व सूचना दिए अथवा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर रहने के आदि है।
काम में लापरवाही पर कमिश्नर ने किया ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहायक यंत्री को निलंबित
नर्मदापुरम। जनपद पंचायत बनखेड़ी में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री एचपी बिल्थरे को कार्य में लापरवाही बरतने पर कमिश्नर मालसिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में सहायक यंत्री बिल्थरे का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत नर्मदापुरम नियत किया गया है।
निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि बिल्थरे द्वारा मनरेगा योजना में लेबर बजट निर्धारित लक्ष्य 331544 मानव दिवस, पूर्ति 192027 मानव दिवस, प्रतिशत 58 प्रतिशत एवं जल संरचनाओं का जीर्णोधार योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 62, पूर्ति 15 प्रतिशत 24.2 उपरोक्त योजनाओं के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में मात्र 590 नवीन कार्य प्रारंभ किये गये तथा 258 कार्य की सीसी जारी की गई। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड़ों के अनुसार स्वीकृति के एक वर्ष से अधिक अवधि तक पूर्ण नहीं कराए गए। उक्त परिप्रेक्ष्य में सहायक यंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। उनके द्वारा जबाव भी नहीं दिया गया। इसके अलावा बिल्थरे बिना कोई पूर्व सूचना दिए अथवा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर रहने के आदि है।

Hindi News / Hoshangabad / काम में लापरवाही पर कमिश्नर ने किया ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहायक यंत्री को निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो