इटारसी के सूरजगंज क्षेत्र में मिला स्वाइन फ्लू का मरीज
महिला आई चपेट में, भोपाल में हुई पुष्टि
इटारसी. शहर में स्वाइन फ्लू का दूसरा मरीज सामने आया है। इस बार स्वाइन फ्लू ने एक 66 वर्षीय महिला को अपनी चपेट में लिया है। महिला का फिलहाल भोपाल में उपचार चल रहा है। शहर में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आते जा रहे हैं जिससे अब स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है। जानकारी के अनुसार सूरजगंज स्थित वार्ड १४ निवासी 66 वर्षीय महिला की करीब 10 दिन पहले तबियत खराब हुई थी। महिला का पहले डॉ. केएल जैसवानी के यहां और फिर दुबे अस्पताल में उपचार चला। महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण संभावित होने पर महिला मरीज को भोपाल अक्षय अस्पताल जांच के लिए भेजा गया था। वहां जांच में उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। महिला का उपचार चल रहा है।
बुधवार को आएगी जांच टीम : भोपाल में भर्ती इटारसी निवासी महिला में स्वाइन फ्लू मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। महिला के घर के आसपास और परिजनों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम मंगलवार शाम को इटारसी आने वाली थी मगर कतिपय कारणों से नहीं आ सकी। यह टीम अब बुधवार को महिला के घर पहुंचेगी और स्वाइन फ्लू के अन्य मरीजों की भी पड़ताल करेगी। गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू का पहला मामला आयुध निर्माणी में निकला था। ओएफ के गैप सेक्शन में पदस्थ कर्मचारी को स्वाइन फ्लू हुआ था। भोपाल में उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई थी।
होशंगाबाद में नहीं लिए जा सके सैंपल : निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पताल में सैंपल कलेक्शन नहीं किया जा सका है। पिछले चार दिनों से पांडे हॉस्पिटल में भर्ती हैं। डॉ.मनोज साहू का कहना है कि बिना शासकीय अस्पतालों की मदद से स्वाइन फ्लू के सैंपलों को भेजना काफी कठिन काम है। एेसे में स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पताल प्रबंधन की जिद के कारण बीमार के परिजनों की स्थिति खराब है। एडीएम मनोज सरेआम का कहना है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के सैंपल नहीं लिया जाना काफी गंभीर विषय है। इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करते हैं कि एेसे कौन से कारण थे। जिसके कारण मरीजों को सैंपल नहीं लिए जा सके। स्वास्थ्य विभाग को स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए जाएंगे। जिला अस्पताल के डॉ. रविकांत शर्मा ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं तो वह घबराएं नहीं, बल्कि अपना इलाज शुरू करवाएं।
Hindi News / Hoshangabad / इटारसी के सूरजगंज क्षेत्र में मिला स्वाइन फ्लू का मरीज