सलकनपुर धाम के माघ मेला का अपना एक इतिहास है। यह बहुत ही प्राचीन है। करीब 138 साल से यह मेला यहां लगाया जा रहा है। जिसमें श्रद्बालु पहुंचकर कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। यह परंपरा यहां आज भी बरकरार है।
मंदिर में ऊपर और नीचे यदि कोई हादसा होता है तो इसके लिए आवश्यक क्रेन, रस्से, जैकेट व अन्य उपकरण की जानकारी और सहायता लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लिखे रहेंगे। ताकि श्रद्धालुओं के लिए तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।